नई दिल्ली: कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ौतरी हो गई है। कर्मचारियों में इसको लेकर काफी खुसी नजर आ रहीहै। आपको बता दें की जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रूपए है उनको DA की बढ़ौतरी के बाद अब हर महीने 720 रूपए बढ़कर मिलेंगे। अगर साल की बात करें तो उनको हर साल अब 8640 रूपए बढ़कर मिलेंगे। इसके अलावा जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 20 हजार रूपए है उनको हर साल अब 9600 रूपए अधिक मिलेंगे यानिकि हर महीने 800 रूपए का फायदा और जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 25 हजार है उनको अब हर महीने 1000 रूपए बढ़कर मिलेंगे यानिकि साल के पुरे 12 हजार रूपए का फायदा सीधा सीधा उनको मिलने वाला है।
केंद्र सरकार की तरफ से 7th Pay Commission, यानी सातवें वेतन आयोग के तहत सभी कर्मचारियों को और पेंशन पाने वालों को उनके DA में 4 फीसदी की बढ़ौतरी का तोहफा दे दिया है। ये बढ़ौतरी लागु हो चुकी है। लेकिन अब उन सभी को उनका बकाया एरियर भी सरकार देने जा रही है।
यह डीए वृद्धि 4% की गई थी, तो आइए देखें कि 7वें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी लोगों को कितना मासिक और वार्षिक लाभ होगा। 18,000 रुपये कमाने वाले सरकारी कर्मचारियों को अब डीए में 720 रुपये मासिक प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उनका वार्षिक लाभ 8,640 रुपये हो जाएगा। 20,000 रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 800 रुपये का मासिक लाभ और 9,600 रुपये का वार्षिक लाभ मिलेगा। यदि मूल वेतन 25,000 रुपये है, तो वेतन वृद्धि 1,000 रुपये प्रति माह और 12,000 रुपये प्रति वर्ष होगी।
यदि आपका मूल वेतन 30,000 रुपये है, तो यह बोनस 1,200 रुपये प्रति माह और 14,400 रुपये प्रति वर्ष है। यदि मूल वेतन 40,000 रुपये है, तो मासिक डीए लाभ 1,600 रुपये और वार्षिक लाभ 19,200 रुपये है। इसी तरह, 50,000 रुपये का मूल वेतन पाने वाले श्रमिकों को 2,000 रुपये का मासिक लाभ और 24,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलेगा।
60,000 रुपये की मूल आय वाले लोगों का डीए 4% बढ़कर 2,400 रुपये प्रति माह और 28,800 रुपये प्रति वर्ष हो जाएगा। 70,000 रुपये कमाने वालों को 2,800 रुपये मासिक और 33,600 रुपये सालाना मिलेंगे। 90,000 रुपये के मूल वेतन वाले लोगों को प्रति माह 3,600 रुपये और प्रति वर्ष 43,200 रुपये मिलेंगे, जबकि 1,000,000 रुपये के वेतन वाले लोगों को महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि के बाद 4,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। और प्रति वर्ष 48,000 रुपये का लाभ कमाएंगे।
इसी तरह, 1,50,000 रुपये के मूल वेतन वाले लोगों को इस वृद्धि के साथ 6,000 रुपये प्रति माह और 72,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे, जबकि 2,00,000 रुपये के मूल वेतन वाले लोगों को 8,000 रुपये प्रति माह और 96,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे।
7वें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी कर्मचारियों को दिसंबर 2019 तक 17 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलता था, जिसके बाद डेढ़ साल तक न तो कोई वृद्धि हुई और न ही कोविड के कारण समायोजन हुआ.
बाद में जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 28% और फिर अक्टूबर 2021 में 3% बढ़ाकर 1 जुलाई 2021 से किया गया। डीए प्रतिशत दर पर दिया जाता है।
फिर जनवरी 2022 में महंगाई भत्ता 3% बढ़ा दिया गया और सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 34% की दर से महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो गया। फिर जुलाई 2022 में DA 4% बढ़ा कर DA 38% हो गया और आज की बढ़ोतरी से उन्हें 42% की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलना शुरू हो जाएगा.