मणिपुर – 7 मई को होने वाली नीट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से छात्रों के लिए नोटिस जारी किया गया है। मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा को देखते हुए राज्य के नीट के एग्जाम को रद्द कर दिया गया है NEET के लिए 7 मई को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाना था
इसमें मणिपुर राज्य के 5751 छात्र नीट का एग्जाम देने वाले थे NTA नीट एग्जाम के लिए दोबारा से तारीख की घोषणा करेगा नीट के एग्जाम के लिए देश के अलग अलग मेडिकल कालेज में 1.90 लाख सीटों पर एडमिशन होने है 21 लाख 60 हजार छात्रों ने नीट की परीक्षा के लिए आवेदन किया है जो की अब तक सबसे अधिक है है
अन्य राज्यों में समय पर होगी नीट परीक्षा
देश के मणिपुर राज्य को छोड़ कर अन्य राज्यों में 7 मई को ही तय समय पर परीक्षा शुरू होगी इसमें छात्रों नीट एग्जाम के लिए वैध एडमिट कार्ड के साथ शामिल हो सकते है नीट की परीक्षा के लिए एंट्री का समय सुबह 11 बजे से शुरू होगा और 1.30 बजे तक एंट्री होगी सभी छात्रों को एडमिट कार्ड पर अलग अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है
और इसमें परीक्षा पेन पेपर मोड से होगी नीट की इस परीक्षा के माधयम से MBBS के लिए 104333 , BDS के लिए 27868 , BAMS , BHMS , BYMS , BUMS के लिए 52720 सिलेक्टेड BSC नर्सिंग कालेज के कोर्स के लिए 1 लाख 90 हजार सीटों के लिए एग्जाम हो रहे है