मेष राशि का राशिफल
अपने काम पर पूरी ऊर्जा के साथ मेहनत करे , इनकम बढ़ेगी लेकिन खर्च पर नियंत्रण रखे पारिवारिक एवं सामाजिक कार्यो में रूचि रहेगी। रिश्तो को संभाले, बिज़नेस से जुड़े लोगो के लिए नया बिज़नेस की शुरू करने का समय नहीं है। निवेश के लिए अच्छा दिन है लेकिन विदेशी बिज़नेस पर सावधानी बरते। स्वास्थय पर थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है आपका शुभ रंग लाल और भाग्यशाली अंक 5 है
वृष राशि का राशिफल
दोपहर के बाद समय अनुकूल होगा। किसी भी प्रकार की समस्या को समझदारी से सुलझा सकते है महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हो सकती है किसी के साथ उलझे नहीं धैर्य रखे , फाइनेंस से जुड़े लोगो के काम तेजी से होंगे , घर में सब नार्मल रहेगा आपका शुभ रंग नीला है और शुभ अंक 2 है
मिथुन राशि का राशिफल
रिश्तो में मजबूती आएगी , समाज में प्रतिष्ठा मजबूत होगी , लापरवाही से दिक्कत हो सकती है भावनाओ पर काबू रखे , अपने बिज़नेस प्लान की जानकारी किसी के साथ शेयर न करे , घर गृहस्थी में शांति रहेगी आपका शुभ रंग लाल है और भाग्यशाली अंक 2 है
कर्क राशि का राशिफल
ग्रहो की सिथति मजबूत बन रही है कार्य को पूर्ण लग्न के साथ करे , पैसे के लेनदेन में सावधानी बरते , कार्य करने से पहले बुजुर्गो से राय लेने से दिक्कत नहीं होगी , कार्यशैली में बदलाव से दिक्कत हो सकती है। घर परिवार में शांति रहेगी , आपका शुभ रंग गुलाबी है और भाग्यशाली अंक 7 है
सिंह राशि का राशिफल
सिंह राशि का स्वामी सूर्य है सम्पति विवाद में धैर्य रखे बुजुर्गो की सलाह से कार्य करे , गुस्सा जल्दी आता है गुस्से पर काबू करना सीखे , व्यवसाय से जुड़े लोग थोड़ी सावधानी रखे , किसी के साथ उलझे नहीं , दुसरो की जिम्मेदारी लेने से पहले खुद को परख ले आपका शुभ रंग आसमानी है और भाग्यशाली अंक 9 है
कन्या राशि का राशिफल
अगर प्रैक्टिकल तरीके से कार्य करेंगे तो जल्दी सफलता मिलेगी , खर्च की अधिकता होगी, पारिवारिक सुख सुविधा पर खर्च हो सकता है गुस्से पर कण्ट्रोल करे , किसी के साथ वाद विवाद में ने पड़े, वाणी पर नियंत्रण रखे , पति पत्नी में नोकझोक हो सकती है थोड़ा धैर्य रखे , आपका भाग्यशाली रंग बादामी है भाग्यशाली अंक 8 है
तुला राशि का राशिफल
धार्मिक स्थल की यात्रा हो सकती है , आलस्य से काम बिगड़ सकते है खासकर ऑनलाइन काम करने वाले ध्यान रखे , प्रमोशन मिल सकता है। परिवार में सब ठीक रहेगा , लक्ष्य पर फोकस बनाना जरुरी है। आपका शुभ रंग गुलाबी है भाग्यशाली अंक 2 है
वृश्चिक राशि का राशिफल
कागजी मामलो में थोड़ी सतर्कता बरते , परिवार में शांति रहेगी बिज़नेस समान्य रहेगा, बड़े लोगो से मुलाकात हो सकती है जमीन जायदाद खरीद बिक्री की योजना का लाभ मिल सकता है किसी से बिना सोचे वादा न करे आपका भाग्यशाली रंग लाल है और भाग्यशाली अंक 2 है
धनु राशि का राशिफल
रुके हुए कार्य तेजी से पूर्ण होंगे , कार्य की अधिकता रह सकती है , मन मुताबिक कार्य पूर्ण होंगे , आत्म विश्वास रखे , पैसे के लेन देन में थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत है , व्यापार में दुसरो पर भरोसा करने की बजाय खुद पर करे , विवाद से दूर रहे , आज आपके फैसले सही साबित होंगे, आपका शुभ रंग केसरिया है भाग्यशाली अंक 1 है
मकर राशि का राशिफल
किसी करीबी से मुलाकात हो सकती है , कोई भी निर्णय लेने से पहले परिवार से सलाह जरूर करे , खर्चे सिमित रखे बिजनेस और नौकरी में बाहरी लोगो की दखलदांज़ी आपके लिए समस्या बन सकती है घर में तालमेल बनाये रखने की जरुरत है आपका शुभ रंग बादामी है भाग्यशाली अंक 5 है
कुम्भ राशि का राशिफल
मौज मस्ती में दिन बीतेगा , घर में कोई समस्या है तो उसको सुलझाने का सही समय है संयम और शांति रखे , व्यवसाय में मेहनत अधिक होगी साथ में लाभ भी अधिक होगा , पैसे का निवेश में जोखिम हो सकता है , नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है चोट लगने का खतरा है ध्यान रखे , शुभ रंग पीला है , भाग्यशाली अंक 1 है
मीन राशि का राशिफल
करियर सम्बंधित अच्छी खबर मिल सकती है रिश्तो में सुधार होगा , परिवार का साथ मिलेगा प्रभावशाली लोगो से तालमेल बनेगा आपका भाग्यशाली रंग सफ़ेद है भाग्यशाली अंक 8 है