छत्तीसगढ़ – बंगाल की खाड़ी में उत्त्पन हो रहे चक्रवात मोचा के कारण छत्तीसगढ़ में इसका असर देखने के लिए मिल रहा है बस्तर में मौसम में अचानक से बदलाव होना शुरू हो गया
शाम के समय दो घंटे तक बारिश और तेज हवाओ का दौर रहा है कुछ जगहों पर पेड़ गिरे है तो कही पर पेड़ की डलिया टूट कर गिरी है। तेज बारिश की वजह से आमागुड़ा चौक में एक पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया
Districtwise Five Days Weather Warning for Chhattisgarh date: 10.05.2023 to 14.05.2023
जिलेवार मौसम की चेतावनी दिनांक 10.05.2023 to 14.05.2023 तक#imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/OQhPqPfoXC— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) May 10, 2023
जिसके बाद पुलिस और नगर सैनिक के जवानो ने पेड़ को हटाकर रास्ता क्लियर किया वही पर तेज हवाओ से बिजली की तार कई जगह से टूटने से बिजली गुल हो गई जिससे लोगो को परेशानी हुई है
इन सब के बीच चीच मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के कारण 12 मई तक बारिश के आसार बने हुए है मंगलवार के दिन तेज धुप और गर्मी से लोग परेशां हो रहे थे लेकिन दोपहर के बाद तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया