बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र गुरुवार को चक्रवातीय तूफान में तब्दील होने वाला है इसको मौसम विभाग की तरफ से मोचा नाम दिया गया है। पिछले छह घंटो के दौरान उत्तर पश्चिम की तरफ इसका रुख देखा गया है चक्रवात की स्पीड 8 किलो मीटर प्रतिघंटा बताया जा रही है चक्रवात की संभावना के चलते पश्चिमी बंगाल सरकार ने पहले से ही तैयारी पूरी कर रखी है NDRF की टीम अलर्ट मोड में रखी है देश में इस चक्रवात का कोई खास असर होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है इसके प्रभाव से तापमान में बढ़ोतरी की आशंका हो सकती है अंडमान द्वीप के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है
The SCS “Mocha” lay centered at 0230 hours IST of 12th May 2023 over Southeast adjoining Central Bay of Bengal about 520 km west-northwest of Port Blair. pic.twitter.com/RUHLs9MFSx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2023
NDRF की टीम को किसी भी परसिथति के लिए निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है NDRF की तीन टीमें रामनगर , हल्दिया में तैयार रखा गया है बाकि की टीम पश्चिमी बंगाल के काक द्वीप और गोसाबा कुलतली क्षेत्र में तैयार रखा है वही पर एक टीम को हिंगलराज संदेशखली क्षेत्र में अलर्ट रखा गया है
वही पर कोस्ट गार्ड की टीम को पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में रखा गया है साथ में ही कोस्ट गार्ड डिजास्टर रिलीफ टीम बनाई गया है जो पश्चिमी बंगाल के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर है मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात 12 मई दोपहर के बाद इसके खतरनाक चक्रवातीय तूफान में तब्दील होने की पूर्ण संभावना है
Cyclonic storm Mocha intensified into Severe Cyclonic storm at 1730 IST of today .It lay centered near latitude 12.2 N and longitude 88.0 E about 520 km west of Port Blair 1100 km southwest of Coxs Bazar Bangladesh at 1730 hrs IST of today the 11th May pic.twitter.com/V8cUOGPTth
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2023
चक्रवात के 14 मई के दौरान सुबह के समय बांग्लादेश और म्यांमार क्षेत्र में टकराव होने की संभावना जाहिर की गई है इस दौरान इस चक्रवात की स्पीड करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है पश्चिमी बंगाल सरकार की तरफ से इस चक्रवात से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है
हालाँकि इसका पश्चिमी बंगाल पर कितना असर होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान द्वीप समूह में चक्रवात की वजह से भारी बारिश हो सकती है अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 12, 13 और 14 मई को भारी बारिश होगी मौसम विभाग ने मछुआरों को समुंदर से दूर रहने की सलाह जारी की गई है
तूफान की वजह से हवाओ का रुख 150-160 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है त्रिपुरा और मणिपुर में 13 और 14 मई को बारिश होगी