आज के दिन देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के शेयर स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुए थे और इसको एक वर्ष पूर्ण हो चूका है और LIC की तरफ से देश का सबसे बड़ा IPO भी पेश किया गया था
LIC के शेयर को इश्यू प्राइस 949 रु पर निर्धारित किया गया था लेकिन LIC के शेयर की लिस्टिंग 867.20 रु पर हुई थी इसमें 9 प्रतिशत की गिरावट आई थी और अब जिन लोगो ने LIC में निवेश किया है उनको LIC में बड़ा झटका लगा है इन्वेस्टर के दो लाख करोड़ रु डूब गए है
LIC के शेयर में गिरावट
आज दोपहर12.44 बजे तक LIC के शेयर 567.90 रु पर ट्रेड कर रहे थे स्टॉक लिस्टिंग में LIC के शेयर में 867.20 रु की कीमत से भी निचे शेयर जा चुके है अब तक LIC के शेयर में 299.3 रु की गिरावट आ चुकी है
फ़िलहाल LIC के शेयर 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ मार्किट में कारोबार कर रहे है LIC के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को इस एक साल की अवधि के दौरान 2.4 लाख करोड़ रु का घाटा हो चूका है
शेयर वैल्यू घटने की वजह से LIC के मार्किट कैपिटलाइजेशन पर भी असर हुआ है और LIC का मार्किट कैप घटकर 3.59 लाख करोड़ रु रह गया है बीमा कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 918.95 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 530.05 रुपये है.
बुधवार के दिन स्टॉक मार्किट में LIC हाउसिंग फाइनांस के शेयर में तगड़ी गिरावट देखने के लिए मिली एलआईसी हाउसिंह फाइनेंस के शेयर 26.95 रुपये की गिरावट के साथ 367.75 रु तक आ चुके थे
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)