Sapna Choudhary Fees: सपना चौधरी की एक घंटे की फीस जानकार हैरान रह जाओगे, एक एक ठुमका होता है लाखों का

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

Sapna Choudhary Whooping Fees: सपना चौधरी का जलवा आज पूरी दुनिया में है। हर कोई सपना चौधरी के ठुमकों का दीवाना है। लेकिन क्या आप जानते है की सपना चौधरी एक स्टेज शो पर ठुमके लगाने, या फिर एक गाने को करने के कितने रूपए चार्ज करती है। अगर नहीं जानते तो आज आपको हम हकीकत से रूपरू करवाएंगे।

आपको बता दें की सपना चौधरी ने 14 साल की उम्र में ही स्टेज पर डांस करना शुरूकर दिया था। लेकिन वक्त वक्त की बात होती है। उस समय स्टेज पर डांस करना सपना चौधरी की मजबूरी थी लेकिन आप सपना वो पहले वाली सपना नहीं है। आज अगर आपको सपना चौधरी को स्टेज पर डांस करने के लिए बुलवाना है तो आपको लाखों में रुपये खर्च करने होंगे और तब जाकर सपना चौधरी आपके प्रोग्राम में शिरकत करेगी।

सपना चौधरी मजबूरी में स्टेज शो करती थी लेकिन धीरे धीरे ये मजबूरी ही उनका जूनून बन गया और आज सपना चौधरी के स्टेज शो को देखने के लिए लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले देखने को आते है। सपने चौधरी ने ना सिर्फ अपने देश में नाम कमाया है बल्कि विदेशियों को भी अपने ठुमकों पर नचाया है। आज सपना का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।

सपना चौधरी की फीस कितनी है

ये तो आपको पता ही होगा की सपना चौधरी के डांस के दीवाने उनके लटके-झटकों और ठुमकों को देखने के लिए हजारों की तादाद में उनके प्रोग्राम में पहुंचते हैं। लेकि जिस तीन घंटे के शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है उस तीन घंटे की सपना चौधरी की फीस जानकर आपके होश उड़ जायेंगे।

सपना चौधरी तीन घंटे के स्टेज शो को करने के लिए लाखो रुपये में फीस लेती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी एक स्टेज शो को करने के लिए करीब 25-30 लाख रुपये चार्ज करती हैं। अब आपको ये बहुत ज्यादा लग रहा होगा लेकिन आपको बता दें की सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ये फीस कुछ भी नहीं है। इसकी जगह अगर कोई बॉलीवुड की अभिनेत्री होती तो वो करोड़ों में चार्ज करती।

एक म्यूजिक वीडियो की कितनी फीस लेती है सपना चौधरी

सपना चौधरी स्टेज शो करने के साथ साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम करती है। सपना चौधरी के बहुत सारे म्यूजिक वीडियो अल्बम यूट्यूब पर मौजूद है। आपको बता दें की सपना चौधरी एक म्यूजिक वीडियो को करने के 50 लाख तक चार्ज करती है। सपना चौधरी के सभी वीडियो हिट हुए है और उनके चाहने वालों में उनके म्यूजिक वीडियो काफी पसंद किये जाते है।

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel