Raksha Bhandan Special Gift :
आपको बता दे की रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है ,और रक्षा बंधन का दिन भाई – बहन के लिए खास होता है ,इसके लिए UP सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओ के लिए एक खास एलान किया है ,रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए सरकार ने एक आदेश जारी किया है। इस अवसर को देखते सरकार ने महिलाओ के लिए बस सुविधा फ्री कर दी है ,बस सुविधा 24 घंटे के लिए फ्री होगी। रक्षाबंधन का त्यौहार को शुभ मुहूर्त 30 और 31 को है ऐसा बताया गया है। इस दिन महिलाए बस में फ्री सफर कर सकती है।
UP सरकार ने 25 अगस्त को ही इस आदेश को जारी कर दिया था। आपको बता दे की UP सरकार के संयुक्त कल्याण बनर्जी नगरीय विभाग को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है इसके लिए रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन 30 अगस्त की रात को 12:00 से लेकर 31 अगस्त की रात 12:00 बजे तक रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा की गयी है ,इस प्रकार रक्षाबंधन के दिन 14 राज्यों में बस सेवा फ्री होगी ,महिलाए इस सुविधा को प्राप्त कर आ – जा सकती है।
14 शहरो में लागू निशुल्क बस सुविधा
आपको बता दे की लखनऊ के साथ – साथ 14 शहरो में भी निशुल्क बस सविधा उपलब्ध है। पिछले वर्ष भी महिलाओ को भी लाभ दिया गया था। लखनऊ के साथ 14 शहर इस प्रकार है – अलीगढ़ ,झांसी, मुरादाबाद, बरेली ,प्रयागराज, मेरठ,मथुरा-वृंदावन,कानपुर, आगरा,वाराणसी,गाजियाबाद ,शाहजहांपुर, गोरखपुर और लखनऊ आदि में संचलित बस सेवाए महिलाओ के लिए फ्री में सुविधा दी जाएगी। इस प्रकार आप रक्षाबंधन के दिन कही पर भी आ – जा सकती है।