गेहू पर सरकार ने तगड़ी नकेल कसी हुई है जिसके चलते गेहू के रेट में तेजी की उम्मीद करना बेफ़कूफी होगी। गेहू का निर्यात तो पहले से ही बंद है पिछले साल सरकार ने गेहू निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके चलते गेहू में तेजी नहीं थी लेकिन जून जुलाई के महीने में तेजी बन रही थी तो सरकार ने स्टॉक लिमिट एवं OMSS के जरिये गेहू की लाखो टन खुले में बिक्री के बाद गेहू के रेट निचे आ चुके है मंडियों में गेहू का किया कुछ रेट चल रहा है उसकी जानकारी लेते है
गेहू मंडी बाजार भाव
गेहू मंडी भाव भाव की बात करे तो गाजियाबाद में गेहू 2280 रु प्रति क्विंटल , जैतसर में गेहू 2299 रु प्रति क्विंटल, दौसा मंडी में गेहू रेट 2190 रु से 2300 रु प्रति क्विंटल, केकड़ी मंडी में गेहू 2300 रु से 2311 रु प्रति क्विंटल , दिग मंडी में गेहू रेट 2240 रु से 2249 रु प्रति क्विंटल, लातूर महाराष्ट्र में गेहू 2696 रु से 2761 रु प्रति क्विंटल, दाहोद मंडी में गेहू रेट 2450 रु से 2550 रु प्रति क्विंटल , गज सिंह पुर में गेहू रेट 216 रु प्रति क्विंटल से 2180 रु प्रति क्विंटल, बस्ती में गेहू रेट 2250 रु प्रति क्विंटल, देवली मंडी में गेहू 2260 रु से 2385 रु प्रति किवंटल लालसोट मंडी में गेहू भाव 2276 रु से 2368 रु प्रति क्विंटल, अनूपगढ़ मंडी में गेहू भाव 2226 रु से 2475 रु प्रति क्विंटल, खैरथल मंडी में गेहू रेट 2145 रु प्रति क्विंटल से 2542 रु प्रति क्विंटल, निवाई मंडी में गेहू रेट 2268 रु से 2370 रु प्रति क्विंटल का औसत रेट चल रहा है
इंदौर मंडी अपडेट
आज इंदौर मंडी में सरसो के रेट में तेजी का दौर देखने को मिला है वही पर दाल के रेट में भी तेजी दर्ज की गई है आज सोयाबीन के रेट में भी तेजी का दौर बना हुआ है आज सोयाबीन के रेट 5200 रु प्रति क्विंटल तक जा चुके है इसमें 200 रु तक की तेजी दर्ज की गई है जबकि गेहू के रेट में भी तेजी रही है आज इंदौर मंडी में गेहू का रेट 2120 रु से 3131 रु प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है वही पर मक्का का रेट आज 1600 रु से 1670 रु प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है वही पर देशी के चना रेट आज 4800 रु से 6500 रु दर्ज किये गए है दाल के रेट की बात करे तो आज मुंग दाल का रेट 10800 रु से 10900 रु , चना दाल भाव 8000 रु से 8100 रु दर्ज किया गया है मसूर का रेट आज 6560 रु से 6560 रु का रहा है