SSY: यदि आप एक बेटी के पिता है और आपकी बेटी की उम्र अभी 10 वर्ष से कम है तो आप अपनी बेटी के सुनहरे भविष्य के लिए केंद्र सरकार की SSY यानि की सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा सकते है। इससे आपकी बेटी की शादी एवं पढाई के लिए आपकी चिंता खत्म हो जाएगी और छोटे छोटे निवेश के चलते आपके ऊपर इतना भारी बोझ भी नहीं आएगा और बड़ी रकम भी आप जोड़ लेंगे। SSY स्कीम देश में सबसे लोकप्रिय स्कीम में से एक है और करोड़ो बेटियों को इसका लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही इस योजना के तहत आपकी बेटी के नाम जो भी धनराशि जमा होगी उसमे आपको टेक्स में छूट मिलेगी साथ में ही इस योजना में आपको 8 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलेगा। इस योजना में आपकी बेटी की आयु 21 वर्ष होने के बाद आपको SSY में जमा राशि एवं ब्याज मिल जाता है जबकि 15 वर्ष के लिए इसमें निवेश किया जाता है।
छोटा सा निवेश के साथ सुनहरा भविष्य
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के खाते में आप हर महीने 250 रु से लेकर 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष जमा कर सकते है इस योजना के तहत आपका ये छोटा छोटा निवेश बेटी को आगे चलकर मेचोरिटी पूर्ण होने पर योजना में बड़ी धनराशि देता है। और इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर भी अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा और बेटी के लिए अच्छी खासी रकम भी आप जोड़ लेंगे। SSY योजना के तहत आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है
SSY Acount खुलवाने के लिए पात्रता
यदि आपके घर में बेटी है और आप उसका खाता सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपकी बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए साथ में ही इसमें खाता खुलवाने की लिए परिजनों जैसे माता पिता , दादा दादी , नाना नानी या अन्य क़ानूनी अभिभावक के दस्तावेजों की जरुरत होगी। देश की स्थाई नागरिक ही इस योजना के तहत खाता खोल सकते है
SSY योजना में जमा राशि कैसे चेक करे
यदि आपने बेटी के नाम से अकॉउंट खोल रखा है तो आप SSY योजना में खाते में जमा राशि की जानकारी ले सकते है इसके लिए आपके पास बेटी के नाम से खुले SSY अकॉउंट नंबर और जन्म तिथि की जानकारी होनी चाहिए है
SSY खाते में जानकारी के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ पर आपको sukanaya samriddhi account का विकल्प मिलता है इस पर आपको जाना है। इसके बाद आपको इसमें अकॉउंट बैलेंस का विकल्प मिलता है यहाँ पर आपको जाना है और इसमें SSY Acount Number और बेटी की जन्म तिथि दर्ज करनी है इसके बाद आपको गेट बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना है तो आपके सामने SSY खाते में जो भी जमा राशि है उसकी पूर्ण जानकारी सामने आ जाती है या फिर आप SSY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर SSY acount नंबर एवं जन्म तिथि की मदद से लॉगिन करके पूर्ण जानकारी ले सकते है
SSY yojana में खाता कैसे खुलता है
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपके पास बेटी एवं परिवार के साथ फोटो, बेटी का आधार कार्ड , अभिभावक का आधार कार्ड एवं अन्य जरुरी दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस में फॉर्म भरना होता है। देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में SSY योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है
SSY yojana ब्याज दर
केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लाभार्थी को अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है। वर्तमान में यदि ब्याज दर की बात करे तो 8 प्रतिशत की दर से SSY योजना में ब्याज दर लागु है और ब्याज दर की हर महीने समीक्षा की जाती है जिसके चलते आपको हर महीने इसमें ब्याज मिलता है