दशहरे एवं दिवाली का तयौहार नजदीक है साथ में ही विधान सभा के चुनाव भी आने वाले है ऐसे में राज्य सरकार मध्य प्रदेश की तरफ से सविंदा कर्मचारी वर्ग के लिए बड़ी तैयारी की गई है। सविंधा कर्मचारी वर्ग के वेतन में संशोधन का आदेश जारी किया गया है। MP में शिक्षा केंद्र संचालक की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सविंधा कर्मचारी के पे स्केल में बढ़ोतरी की गई है जारी आदेश के मुताबिक अब एक अप्रैल 2018 से या इससे पहले से कार्यरत सविंदा कर्मचारी को 1 अगस्त से वेतन में संशोधित दर का भुगतान किया जायेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक 31 अगस्त संम्पन हुई थी जिसमे आदेश पारित हुआ था और इस आदेश के मुताबिक कंडिका 3 के अनुसार संविदा पर कार्य अधिकारी कर्मचारी के नियमित पदों के समक्ष उनके वेतन का निर्धारण कर पे मैट्रिक्स लेवल का न्यूनतम वेतन उन्हें उपलब्ध कराया जाए
इतना बढ़ेगा वेतनमान
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जारी वेतन संशोधन के आदेश के बाद सविंदा कर्मचारी वर्ग के वेतन में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर 2 के पदों पर वेतनमान 25500 रु प्रति माह, उप यांत्रिक के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 42900 रु प्रति माह , MIS कोर्डिनेटर को 42900 रु प्रति माह, सलाहकार (मोबाइल खोज) के पदों पर 33100 रु प्रति माह , स्टेनोग्राफर के पदों को 37500 रु प्रति माह , प्रोग्रामर के के पदों के लिए 55800 रु प्रति माह, जिला महिला समन्वयक के पदों को 43150 रु प्रति माह, लेक्चरर को 47300 रु प्रति माह, सहायक परियोजना समन्यक को 55800 रु प्रति माह, सहायक प्रबंधक के पदों पर 65520 रु प्रति माह , सहायक यंत्री के लिए 55800 रु प्रति माह, सहायक वार्डन को 33100 रु प्रति माह, ड्राफ्टमैन के लिए 42900 रु प्रतिमाह , विकासखंड स्रोत समन्यक को 43150 रु प्रति माह ,लिपिक कोअब को 25500 रु प्रतिमाह , वाहन ड्राइवर को 25500 रु एवं चौकीदार को 20300 रु का भुगतान किया जायेगा