भारत एवं बांग्लादेश के बीच में वर्ल्ड कप का अगला मैच कल MCA स्टेडियम पुणे में होने वाला है और ये स्टेडियम साल 1974 में बनाया गया था लेकिन साल 2011 में ICC ने इसको वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया था। इस पिच पर अब तक इतना अधिक क्रिकेट नहीं खेला गया है लेकिन यहाँ पर जो भी मैच खेले गए है उनमे बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती रही है
मैच हाई स्कोरिंग रहे है वही पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को बाउंस का फायदा मिलता है। जिससे शुरुआत के ओवर में विकेट निकालना आसान होता है वही पर स्पिनर के लिए इस पिच में कुछ खास मदद नहीं है स्पिनर को टर्न बहुत कम मिलता है लेकिन विकेट तो विकेट बॉलिंग करने वाले स्पिनर को यहाँ पर विकेट मिलने के चांस रहते है स्टेडियम का साइज काफी बड़ा है।
इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, KL राहुल , हार्दिक पंड्या का काफी अच्छ रिकॉर्ड रहा है विराट कोहली ने यहाँ काफी रन बनाये है इसमें शतक एवं अर्ध शतक शामिल है अब तक इस मैदान पर 7 मैच खेले गए है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार जीती है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 बार जीत है वही पर इस मैच में अधिकतम स्कोर 356 रनो का रहा है जो की भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था लेकिन दूसरी पारी का औसत स्कोर 281 के लगभग रहता है
बेहतरीन फॉर्म में है भारतीय टीम
इस समय वर्ल्ड कप में इंडियन टीम काफी दमदार फॉर्म में नजर आ रही है रोहित शर्मा , KL राहुल, शुभमन गिल , विराट कोहली , श्रेष्य अय्यर काफी अच्छी फॉर्म में है साथ में ही भारतीय बॉलर भी काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है हार्दिक पंड्या , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , रविंदर जडेजा काफी अच्छी फॉर्म है। इस पिच पर बुमराह और शार्दुल ठाकुर का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है।
संभावित प्लेइंग 11 इंडियन टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल ,विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रविंदर जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज