सरसो एवं गेहू की कटाई कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएगी। मंडियों में आवक काफी अधिक होने लगी है। सरकार की तरफ से भी सरसो एवं गेहू की खरीद का कार्य शुरू हो चूका है लेकिन किसानो में MSP रेट पर गेहू बिक्री के प्रति रूचि कम दिखाई दी है। हरियाणा एवं पंजाब में MSP दर पर खरदी कार्य सुस्ती के साथ चल रहा है। हालाँकि मंडियों में आवक निरंतर बनी हुई है। फ़िलहाल मंडियों में सरसो गेहू भाव क्या चल रहे है इसकी जानकारी निचे दी गई है।
देश की प्रमुख मंडियो में सरसो भाव
देश की मंडियों में सरसो के मॉडल भाव की बात करे तो टूंडला मंडी 4950 रु , सीतापुर मंडी 5550 रु , सुल्तानपुर मंडी 5435 रु , सहारनपुर मंडी 5600 रु , वाराणसी मंडी 5570 रु , रसड़ा मंडी 5520 रु , मथुरा मंडी 4960 रु , लखीमपुर मंडी 5670 रु , मैनपुरी मंडी 5000 रु, झिझक मंडी 5060 रु , जांगिड़ मंडी 5020 रु , हाथरस मंडी 4840 रु , हरदोई मंडी 5650 रु , इटावा मंडी 5050 रु , बलिया मंडी 5580 रु , भर्थना मंडी 5000 रु, बहजोई मंडी 5000 रु , टोंक मंडी 5092 रु , गंगानगर मंडी 4708 रु , सुमेरपुर मंडी 4850 रु , लालसोट मंडी 4904 रु , बिजय नगर मंडी 4600 रु , अकलेरा मंडी 4800 रु , जालना मंडी 5600 रु , विदिशा मंडी 4500 रु , सीहोर मंडी 5490 रु प्रति क्विंटल का रेट चल रहा है।
देश की प्रमुख मंडियों में गेहू भाव
गेहू भाव की बात करे तो उन्नावो मंडी में दारा गेहू 2355 रु , टूंडला मंडी दारा 2485 रु , आसनसोल मंडी कल्याण गेहू 2500 रु , सुल्तानपुर मंडी दारा 2425 रु , सीतापुर मंडी दारा 2300 रु , शामली मंडी 2490 रु , हरदोई मंडी दारा 2350 रु , सहारनपुर मंडी दारा 2500 रु , रसड़ा मंडी 2415 रु , प्रतापगढ़ मंडी दारा 2400 रु , मथुरा मंडी दारा 2300 रु , मैनपुरी मंडी 2300 रु , महोबा मंडी 2340 रु , लखनऊ मंडी 2480 रु, कोंच जालौन मंडी दारा 2400 रु , झिझक मंडी दारा 2370 रु , हरदोई मंडी दारा 2350 रु , गोंडा मंडी दारा 2375 रु , हाथरस मंडी दारा 2400 रु , बिंदकी मंडी दारा 2340 रु , भरथना मंडी दारा 2500 रु , बहराइच मंडी दारा 2375 रु , औररिया मंडी दारा 2310 रु प्रति क्विंटल का भाव चल रहा है।