Aadhaar Pan Card Linking Last Date: पुरे देश में बहुत दिनों से ये चर्चा जोरों पर चल रही है की 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को अगर आधार के साथ नहीं जोड़ा तो बहुत बड़ा जुर्माना देना होगा। लेकिन सरकार की तरफ से अब देश के लोगों को रहत दे दी है। यांनी की अब आपको 31 मार्च तक आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने की कोई जल्दी नहीं है। सरकार की तरफ से इसकी लिंक करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। Aadhaar Pan Card Linking Last Date
आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख अब क्या है?
Aadhaar Pan Card Linking Last Date: सरकार की तरफ से अब आधार को पैन कार्ड से लिंककारने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और 31 मार्च की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है। अब सरकार की तरफ से पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख को 30 जून कर दिया है। देश के सभी टेक्स पेयर्स अब अपना आधार पैन कार्ड से 30 जून तक जुर्माना भरकर लिंक करवा सकते हैं।
अब 5वीं बार बढ़ी है लिंक करने की तारीख
आपको बता दें की सरकार की तरफ से पहले भी 4 बार इसकी डेडलाइन बढ़ाई गई थी। अब ये 5वी बार होगा जब सरकार की तरफ से आधार से पैनकार्ड से लिंक करने की तारीख को आगे बढ़ाया है। लिंक करने की तारीख को आगे बढाकर सरकार ने देश के सभी टेक्स पेयर्स को बड़ी रहत दी है। Aadhaar Pan Card Linking Last Date
Aadhaar Pan Card Linking Last Date – लेकिन सरकार की तरफ से डेडलाइन को आगे बढ़ाने के साथ ही ये भी कहा गया है की अबकी बार अगर 30 जून तक अगर कोई अपने पैनकार्ड को अगर आधार से लिंक नहीं करवाएगा तो उसका पैन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा। एक बार पैन कार्ड रद्द होने के बाद फिर टेक्स नहीं भर पाएंगे और फिर बहुत साड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही वे लोग जिनका पैन कार्ड रद्द होगा वे सभी बैंक की किसी भी सेवाओं का लाभ नहीं ले पायेंगे।
आधार पैन कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले आपको इनकम टेक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपको link-aadhaar-status पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामनेएक न्य पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने पैन कार्ड ोराधर कार्ड की डिटेल भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है।
- क्लिककरने के बाद डिटेल आपके सामने आ जाएगी।
Related Keytags: Aadhar Pan Card Link, Aadhar Pan Card Link Fees, Aadhar Pan Card Link Last Date, Aadhar Pan Card Link Online Registration, Aadhar Pan Card Link By Sms, Aadhaar Pan Card Link Penalty, Aadhar Pan Card Link Kaise Kare, Aadhar Pan Card Link News, Aadhaar Pan Card Link Latest News, Aadhaar Pan Card Link Customer Care Number, Lic Aadhaar Pan Card Link, Epf Aadhaar Pan Card Link, Check Aadhaar Pan Card Link Status, Bank Of Baroda Aadhaar Pan Card Link, Income Tax India Aadhaar Pan Card Link, Sbi Aadhaar Pan Card Link, Income Tax Aadhaar Pan Card Link Status, Aadhaar Card Pan Card Link, Aadhaar Card Pan Card Link Last Date, Aadhaar Card Pan Card Link Income Tax, Aadhaar Card Pan Card Link Status Income Tax, Aadhaar Card Pan Card Link Charges, Aadhaar Card Pan Card Link Sbi Bank Account, Aadhaar Card Pan Card Link Last Date And Time, Aadhaar Card And Pan Card Link With Mobile Number Aadhaar Card Pan Card Link Fine, Aadhaar Card Pan Card Link Date Extended,