Aadhar Card Safety – जब से सरकार ने आधार कार्ड को लागु किया है तब से लेकर आधार कार्ड सभी कार्यों के लिए एक अहम दस्तावेज बन गया है। बैंक हो या फिर स्कूल, मोबाइल नंबर लेना हो या फिर इन्शुरन्स करवाना हो, सभी जगह पर आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लागु है। ऐसे में जब आधार कार्ड की इतनी अधिक महत्वता है तो फिर ये भी संभव है की इसके डुप्लीकेट भी बन रहे होंगे। यानि की डुप्लीकेट आधार कार्ड भी इस समय बहुत से लोगों ने बनवा रखे होंगे।
नकली आधार कार्ड से सावधान
डुप्लीकेट आधार कार्ड बहुत से लोग इसलिए बनवा लेते है ताकि फ्रॉड किया जा सके। लेकिन संशय तब होती है जब आपके नाम से किसी ने नकली आधार कार्ड (Duplicate Aadhar Card) बनवा लिया हो और उसके इस्तेमाल से कुछ फ्रॉड कर दिया हो। उसके बाद पुलिस आपको पकड़ेगी और फिर आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसलिए ये जरुरी है तो आपको मालूम होना चाहिए की असली आधार कार्ड (Original Aadhar Card) और नकली आधार कार्ड (Duplicate Aadhar Card) में क्या अंतर् होता है।
पहचान करना जरुरी है।
नकली आधार कार्ड के जरिये लोग आपसे कुछ फ्रॉड भी कर सकते है इसलिए हमेशा इसके लिए सावधान रहने की जरुरत होती है। आजकल बहुत से ऐसे मामले सामने आ रहे है जिनमे आधार के जरिये धोखाधड़ी (Fraud) होती है और तहकीकात में आधार कार्ड फर्जी पाया जाता है। इसलिए अगर आपके पास कोई भी आये फिर चाहे वो किरायेदार (Tanent) हो या फिर किसी दुकान (Shop) पर किसी और काम से भी अगर कोई आया है और वो अपना आधार कार्ड आइडेंटिटी के रूप में दे रहा है तो आपको उसे चेक करना है की ये नकली तो नहीं है। चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।
इस तरफ से चेक करें नकली आधार को
- आधार कार्ड की सत्यता जाँच के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधार की आधिकारिक वेबसाइट ये है – https://uidai.gov.in/
- इसके आधार आधार कार्ड वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- इसके बाद जिस आधार को चेक करना है उसके नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपको वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने उस आधार की डिटेल सामने आ जाएगी। यदि आधार नंबर फर्जी होगा तो भी मैसेज लिख कर आ जायेगा।
तो आप सभी आगे से आधार कार्ड के नकली होने या असली होने की सत्यता की जाँच इस तरीके से बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसके अलावा किसी को अभी अपने आधार (Aadhar Card Detail) की डिटेल ना दें जब तक की जरुरी ना हो। इससे भी आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। इसलिए सावधानी में ही बचाव है।