आधार कार्ड एक अहम् दस्तावेज है और इससे कई सुविधाओं का लाभ मिलता है सरकारी और गैर सरकारी काम में आधार कार्ड का इस्तेमाल पूर्ण रु से वैध डॉक्यूमेंट में आता है क्योकि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है
जिसमे व्यक्ति की पूर्ण जानकारी मौजूद होती है। जिसमे फिंगर प्रिटं से लेकर आँखों की पुतली तक की पूर्ण जानकारी मौजूद है अब आधार कार्ड धारको के लिए एक अहम जानकारी आई है वित् मंत्रालय ने देश की 22 बड़ी कंपनी को अपने कस्टमर की आधार कार्ड के जरिये सत्यापन करने की मंजूरी दी गई है। इसमें कंपनी को आधार सत्यापन और कस्टमर की जानकारी में आसानी होगी
जिस तरीके से बैंको में आधार कार्ड के जरिये लोगो का सत्यापन होगा है अब उसी तरीके से इन 22 दिग्गत कंपनी में भी सरकार की तरफ से सत्यापन की मंजूरी दे दी गई है। इसमें गोदरेज फाइनेंस, अमेज़न पे , आदित्य बिड़ला ग्रुप , टाटा मोटर्स फाइनेंस , IIFL , महिंद्रा फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनी शामिल है
नांगिया एंडरसन LLP के पार्टनर संदीप झुनझुनवाला के मुताबिक बैंकिग सेक्टर की तरफ से इन कंपनी में भी अपने कस्टमर की पहचान आधार कार्ड के जरिये हो सकेगी उन्होंने कहा, ”22 वित्तीय संस्थानों की एक सूची जारी की है, जिन्हें ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार प्रमाणीकरण के उपयोग करने की अनुमति है.’