गर्मी का मौसम चल रहा है और मई के महीने में AC भी गर्मी में सही से घर को ठंडा नहीं कर पा रही है तो अब एक ही सहारा बचता है वो है कूलर लेकिन इसमें भी कई बार दिक्कत आ जाती है ठंडी हवा नहीं देता है तो आप इसको किस प्रकार से सही कर सकते है और किस प्रकार से कूलर से AC जैसी ठंडी हवा आप ले सकते है इसके बारे में जानते है
अब कूलर भी AC की तरफ से ही आटोमेटिक सिस्टम से लैस आते है रिमोट कण्ट्रोल सिस्टम आने लगा है जो सुविधा AC में मिलती है वो सभी सुविधा कूलर में भी मिलने लगी है रिमोट से कूलर की स्पीड कम अधिक करना चालू बंद करना आदि सब हो जाता है Kenstar, Orient, Symphony कंपनी बढ़िया कूलर मार्किट में मौजूद है
इन कारण से कम होती है कूलर में ठंडक
आज कल कूलर में घास की जगह हनी पैड़ आने लगी है और इनमे हवा के लिए जाली बनी होती है लेकिन जब हनी पेड बिना जाली के लगी होती है तो इसके जो हवा के लिए छिद्र होते है उनमे किट मक्खी, धूल मिटटी फंस जाते है जिससे कूलर को पर्याप्त मात्रा में बाहर से हवा नहीं मिल पाती है और हनी पैड में पानी भी सही से फ्लो नहीं होता है जिससे पूरी हनी पैड भीग नहीं पाती है और हवा ठंडी नहीं हो पाती है इसके लिए आपको एक जाली कूलर के बाहरी तरफ लगानी चाहिए ताकि धूल मिटटी और किट पतंगो से हनी पैड सुरक्षित रहे
आइस चैम्बर का इस्तेमाल
आज कल सभी कूलर में ऊपर की तरफ आइस चैम्बर आता है और इसमे आप बर्फ डाल सकते है जो की पानी को ठंडा करता है और जब ठंडा पानी हनी पैड से होकर गुजरता है तो हवा को अधिक ठंडा करता है और कूलर के टैंक में पानी भी ठंडा रहता है इससे हवा काफी ठंडी आती है कमरे में आपको AC जैसी ठंडक मिलती है Kenstar, Orient, Crompton आदि कंपनी के ऐसे कूलर आते हैं। इनकी कीमत 5000 रुपये के आपस होती है