किसानो के लिए बड़ी खबर – जिन किसानो ने फसल के लिए प्रधानमंत्री बिमा योजना के तहत बीमा करवाया था उनके खाते में सरकार की तरफ से 400 करोड़ रु की राशि जारी कर दी गई है। झारखण्ड राज्य के 4.5 लाख किसानो को फसल मुवावजा राशि जारी की गई है और बाकि के बचे किसानो के खाते में भी जल्द ही राशि भेजी जाएगी
बीमा कंपनी की तरफ से 4.5 लाख किसानों के खाते में राशि भेज दी गई है। किसानो को ये मुवावजा राशि साल 2018 से लेकर रबी 2019-20 तक की जारी की गई है। जिन किसानो ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा करवाया था उनको बीमा कंपनी राशि जारी नहीं कर रही थी क्योकि प्रीमियम राशि का पैसा बीमा कंपनी को नहीं मिला था
लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा राज्य और बीमा कंपनी की बीच मध्यस्ता की है जिसमे ये तय किया गया है की राज्य सरकार की तरफ से बीमा कंपनी को फसल बीमा की प्रीमियम राशि दी जाएगी। और इसके बाद बीमा कंपनी किसानो को मुवावजा राशि उनके खाते में भेजेगी
AIC कंपनी में किसानो का करीब 320 करोड़ रूपये की बीमा क्लेम राशि के देनदारी बाकि है। वही पर ओरिएंटल इन्शुरन्स के 322 करोड़ रूपये क्लेम राशि बाकि है एआइसी ने 1.41 लाख किसानों का 261 करोड़ रुपये भुगतान कर दिया है