आज का जमाना स्मार्ट फ़ोन का जमाना है और आज सभी लोगो के पास स्मार्टफोन मौजूद है और लोग अपनी जानकारी इन फ़ोन में स्टोर करके रखते है लेकिन एक रिपोर्ट ने फ़ोन यूजर के लिए चेतावनी जारी की है जिसमे ऐसे 19 ऍप को शामिल किया गया है जो आपको एक झटके में कंगाल कर सकती है ये एप्लीकेशन आपके फ़ोन से जानकारी चुरा रही है इनको तुरंत डिलीट करने की सलाह दी गया है दुनियाभर में स्मार्टफोन के करोड़ो यूजर है और लाखो यूजर ऐसे है जो इन मलिशियल एप्लीकेशन का उपयोग भी कर रहे है और ये एप्लीकेशन उनका डाटा चुरा रही है और उसके बाद उन लोगो से मोटी रकम फिरौती के रूप में मांगी जा रही है हाल ही में एक मेलवेयर कंपनी की तरफ से जारी रिसर्च लिस्ट में 19 एप्लीकेशन को शामिल किया गया है
वोडाफोन ने मचाया धमाल, उड़ा दिए सबके होश, लेकर आया 2 नए प्लान, 2GB डेटा, फ्री कॉल्स और ये फायदे
फ़ोन में लग सकती है सेंध
फ़ोन में ये एप्लीकेशन इस्तेमाल करने से फ़ोन में हैकर की पहुंच को आसान बनाया जा रहा है इससे साइबर अपराधी आपके फ़ोन से पूरा डाटा कॉपी कर रहे है और इसमें आपके बैंक तक की जानकारी भी होती है इसलिए एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोगो को सावधान रहने की जरुरत है बहुत से फ़ोन यूजर को पता ही नहीं होता है की ये एप्लीकेशन कितनी खतरनाक होती है और इनको फ़ोन में इंसटाल कर लेते है और बाद में इनके फ़ोन की जानकारी चोरी होती रहती है
PM Awas Yojana की नई लिस्ट जारी, सबको मिलेगा घर, जल्दी से चेक करो अपना नाम
19 एप्लीकेशन को तुरंत डिलीट करने की चेतावनी
लिस्ट में 19 एप्लीकेशन को रखा गया है जो आपके फ़ोन में एक मलिशियस कोड या फाइल भेज कर आपके फ़ोन को इन्फेक्टेड करती है और आपके फ़ोन से पूरी जानकारी चोरी कर लेती है इसमें आपकी कई महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है जिसमे बैंक खाते की जानकारी , आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासवर्ड , फोटो और भी कई जानकारी शामिल होती है जो चोरी हो रही है
एप्लीकेशन लिस्ट
- Vlog Star Video Editor.
- Creative 3D Launcher.
- Wow, Beauty Camera.
- Gif Emoji Keyboard.
- Instant Heart Rate Anytime.
- Delicate Messenger.
- Simple Note Scanner.
- Universal PDF Scanner.
- Private Messenger.
- Premium SMS.
- Blood Pressure Checker.
- Cool Keyboard.
- Paint Art.
- Color Message.
- Fare Gamehub and Box.
- Hope Camera-Picture Record.
- Same Launcher and Live Wallpaper.
- Amazing Wallpaper.
- Cool Emoji Editor and Sticker.
News Source – https://www .livehindustan. com/gadgets/story-alert-delete-the-19-malicious-android-apps-now-steal-banking-details-passwords-and-user-identity-8088202.html