अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो आपके लिए ये खबर जरुरी हो सकती है। अरुणाचल कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से MTS कांस्टेबल, और अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है इसमें जो भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन करना चाहते है वो अरुणाचल प्रदेश भर्ती बोर्ड की वेबसाइट apssb.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मई से शुरू हो चुके है और इसके लिए अंतिम तिथि 30 जून है इस भर्ती के लिए कुल पद की संख्या 1370 है
पदों के नाम
मैन्युअल अस्सिटेंट, कांस्टेबल, मल्टी टास्किंग स्टाफ, लेबोरटरी असिस्टेंट, फायर मैन के पदों के लिए अरुणाचल प्रदेश चयन बोर्ड की तरफ से भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है
योग्यता
इस भर्ती के लिए जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहते है उनके लिए बता दे की पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है जिसमे नार्मल 10 वी पास के साथ आईटीआई होनी जरुरी है इसके लिए आपको आधिकारिक सुचना पढ़नी जरुरी है
आयु सीमा
भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के मुताबिक आवेदनकर्ता की आयु अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है
सिलेक्शन प्रोसेस
अरुणाचल प्रदेश भर्ती चयन बोर्ड की तरफ से इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित एग्जाम, फिजिकल, मेडिकल टेस्ट के जरिये सिलेक्शन पूर्ण किया जाना है इस भर्ती में जारी पदों के लिए वेतन मान 1,39,600 – ₹2,20,200/ औसत है और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सुचना को पढ़े
आवेदन शुल्क
APST उम्मीदवार: ₹150 / – और अन्य उम्मीदवार: ₹200 / –
[button color=”primary” size=”big” link=”chrome-extension://efaidnbmnnnibpcajpcglclefindmkaj/https://apssb.nic.in/upload/RECINS001/csle_2023.pdf” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]official Notification[/button]