बागेश्वर धाम के बारे में तो आपने सुना ही होगा बागेश्वर धाम में दिव्य दरबार और कथा में लाखो लोग की भीड़ आती है और लाखो लोग इस उम्मीद में आते है की उनकी अर्जी स्वीकार हो जाये और उनके नाम का परचा निकले लेकिन कुछ भाग्यशाली लोगो को ये मौका मिलता है। और हजारो लोग बागेश्वर धाम अपनी अर्जी लगाने पहुंचते है लेकिन बहुत अधिक भीड़ होने की वजह से लोग वहा पर जाने से कतरा रहे है तो आज इस लेख में आपको घर बैठे ही बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के यहाँ अर्जी लगाने का तरीका बताने वाले है जिससे आप अपनी अर्जी लगवा सकते है
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाए
जिन लोगो को बागेश्वर धाम छतरपुर में अर्जी लगानी है इसके लिए बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री ने खुद तरीका बताया है इसमें आपको एक लाल कपडा लेना है और उसमे नारियल को लपेट लेना है लेकिन एक बात का ध्यान रहे जब आप नारियल पर कपड़ा लपेट रहे है तो आपकी जो इच्छा है उसको मन में ध्यान करते हुए कपड़ा लपेटे और इसके बाद आपको ॐ बागेश्वराय नमः का माला के साथ जाप करना है और नारियल को पूजा स्थल पर स्थापित करना है। इस प्रकार से आप घर से ही बागेश्वर बाला जी सरकार की अर्जी लगा सकते है अगर बालाजी महाराज की मर्जी हुई तो जल्दी ही आपकी अर्जी लग जाएगी
आपकी अर्जी स्वीकार हुई या नहीं इसका पता कैसे चलेगा
जब आप अर्जी की पूर्ण प्रक्रिया को सम्पन्न कर लेते है तो आपको सपने में हनुमान जी सवरूप वानर दिखाई देंगे यदि आपके परिवार में भी किसी को स्वप्न में वानर स्वरूप हनुमान जी दिखाई दे रहे है तो आपकी अर्जी स्वीकार हो गई है। अगर आप बागेश्वर धाम जाकर अर्जी लगवाना चाहते है तो इसके लिए आपको रंगीन कपड़े में जिसमे लाल, पिले, या काले रंग का कपड़ा हो सकता है । में नारियल बांधकर धाम परिसर में रखना होगा। इसमें यदि आप सामान्य अर्जी लेकर जा रहे है तो लाल कपड़ा और यदि आप शादी से जुडी अर्जी लेकर जा रहे है तो पीला कपड़ा और अन्य समस्या जैसे की प्रेत आदि के लिए आपको काले कपड़े में नारियल लपेट कर अर्जी लगनी होती है