सितम्बर से नवंबर के महीने तक फेस्टिवल्स सीजन चलता है। और इन तीन महीने में काफी सारी छुट्टिया रहती है तो सितम्बर का महीना गुजर चूका है। कुछ दिन शेष है। अक्टूबर का महीना शुरू होने जा रहा है और अक्टूबर के महीने में लगभग आधा महीना फेस्टिवल्स की छुट्टियों में ही गुजर जायेगा। ऐसे में यदि आपके बैंको से सम्बंधित को कार्य पेंडिंग है तो उसको पहले की निपटा ले ताकि आपको दिक्कत न आये। अक्टूबर के महीने में करीब 16 दिन बैंक बंद रहने वाले है
बैंक की छुट्टिया
अक्टूबर के महीने में 5 रविवार और 2 शनिवार शामिल है तो 7 छुट्टिया तो ये हो जाएँगी इसके साथ में ही 2 अक्टूबर को पुरे देश में गाँधी जयंती के चलते छुट्टी होने वाली है इसके बाद 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के चलते मणिपुर, बंगाल, त्रिपुरा, असम में बैंको की छुट्टिया रहने वाली है। इसके बाद 14 अक्टूबर को महालया के चलते पश्चिमी बंगाल कोलकाता में बैंक बंद रहने वाले है।
फिर कटी बाहु जो की असम का तयौहार है जिसके चलते असम में 18 अक्टूबर को छुट्टी रहने वाली है 23 को दशहरा के चलते बैंको की छुट्टी त्रिपुरा, कर्णाटक, उड़ीसा, असम, बिहार , झारखण्ड, केरल, कानपूर, आंध्रा प्रदेश में रहने वाली है
24 को भी दशहरा के चलते छुट्टी रहने वाली है जबकि 25 और 26 और 27 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दसैन) के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले है। 28 को लक्ष्मी पूजन के चलते पश्चिमी बंगाल में बैंक की छुट्टी रहेगी और 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के चलते बैंको की छुट्टी गुजरात राज्य में रहेगी
नार्मल छुट्टिया
अक्टूबर के महीने में 5 रविवार आने वाले है और 2 शनिवार को हर महीने बैंक की छुट्टी होती है तो अक्टूबर के महीने में 7 दिन बैंक वैसे ही बंद रहेंगे। इसमें 1 अक्टूबर से लेकर 8 , 15 , 22 और 29 अक्टूबर को रविवार और 14 एवं 28 को शनिवार के चलते छुट्टी रहेगी और पुरे देश में इन दिनों बैंक बंद रहेंगे
ये सुविधा रहेगी चालू
बैंको की भले ही छुट्टिया रहे लेकिन ऑनलाइन जो भी सुविधा बैंको की तरफ से दी जाती है वो चालू रहेगी। इसमें एटीएम चालू रहेंगे , ऑनलाइन नेट बैंकिंग चालू रहेगी, UPI पेमेंट चालू रहेगी। हालाँकि एटीएम में पैसे की दिक्कत हो सकती है ऐसे में ऑनलाइन बैंकिंग की मदद आप ले सकते है