Shubman Gill –: 11 अक्टूबर को ICC वर्ल्डकप में भारत एवं अफगानिस्तान और 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर हो सकती है क्योकि शुभमन गिल का दोनों ही मैच में खेलना संदिग्ध है। डेंगू होने के चलते शुभमन गिल वर्ल्ड कप मैच शुरू होने से पहले ही डेंगू पॉजिटिव हो गए थे जिसके चलते पहले मैच में वो नहीं खेल पाए और आगामी दो मैचों में भी उनका खेलना संदिग्घ माना जा रहा है। BCCI की तरफ से Shubman Gill की Health Update जारी की गई है भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल का ODI रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है और भारत टीम के लिए वो काफी महत्वपूर्ण प्लेयर भी है।
भारतीय टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधो पर रही है लेकिन अब अगर वो नहीं खेलते है तो ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है ईशान किशन को पहले मैच में मौका दिया गया था जिसमे वो शून्य पर आउट हो गए थे भारत एवं ऑस्ट्रलिया के बीच हुए इस मैच के दौरान भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी BCCI की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक शुभमन गिल कल होने वाले मैच में दिल्ली नहीं जा सकते है और अभी वो मेडिकल टीम की निगरानी में है
हालाँकि 14 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच में वो खेलेंगे या नहीं इसकी जानकारी अभी BCCI की तरफ से नहीं दी गई है लेकिन शुभमन गिल के इस मैच में भी खेलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है BCCI की अपडेट के मुताबिक भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बहुत जल्दी रिकवरी कर रहे है
शुभमन गिल के ODI आंकड़ों पर नजर डाले तो काफी दमदार परफॉरमेंस शुभमन गिल की ODI में रही है उन्होंने 35 मैचों में 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन बनाये है वही पर 11 T20 मैचों में भी उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है उन्होंने 11 मैचों की पारी में 304 रन बनाये है वही पर टेस्ट में उनका रिकॉर्ड 18 टेस्ट में 33 पारी खेली है और 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं
🚨 Medical Update: Shubman Gill 🚨
More Details 🔽 #TeamIndia | #CWC23 | #MeninBluehttps://t.co/qbzHChSMnm
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
भारत के ICC वर्ल्डकप मैच शेडूअल
11 अक्टूबर को भारत vs अफगानिस्तान का मैच दिल्ली में होना है इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत vs पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में होगा। फिर 19 अक्टूबर को भारत vs बांग्लादेश के बीच में मुकाबला पुणे में खेला जायेगा। 22 अक्टूबर को भारत vs न्यूजीलैंड का मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में तय है
इसके बाद 29 अक्टूबर को भारत vs इंग्लैंड के बीच में लखनऊ में मुकाबला होना है इसके बाद 2 नवंबर को इंडिया vs श्रीलंका का मैच मुंबई में तय है और फिर 5 नवंबर को इंडिया vs साउथ अफ्रीका का मैच कोलकाता में और 12 नवंबर को इंडिया vs नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला बेंगलुरु में तय है इसके बाद जो टीम टॉप पर होगी उनके बीच मैच तय होंगे