जीवन में सब समय के चक्र के मुताबिक चलता है समय बलवान है जो समय के साथ नहीं चलता समय उसको चलता कर देता है, समय के हिसाब से राजा रंक हो जाता है रंक राजा बन जाता है जीवन में बदलाव में समय का बहुत बड़ा हाथ है जब भी जीवन में कोई बदलाव होता है तो उसके संकेत पहले से ही मिलने शुरू हो जाते है तो आइये जानते है की आपके जीवन में अच्छा होने से पहले क्या संकेत मिलते है
ब्रह्म मुहूर्त में निंद्रा का खुलना
यदि आपकी निंद्रा सुबह ब्रह्म मुहूर्त यानि की तीन बजे से पांच बजे के बीच खुल जाती है तो आपके जीवन में काफी बड़े बदलाव होने वाले है जीवन योग्य राह मिलने वाली है आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है
गाय का घर में आगमन
यदि रोजाना आपके घर में गाय आ रही है और भोजन ग्रहण करती है तो ये शुभ संकेत माना जाता है इसके साथ ही घर में पशु पक्षी के घोसले बन रहे है तो ये शुभ माना जाता है ये जीवन में सकरात्मक बदलाव के प्रतीक होते है
मन खुश होना
कई बार मन अपने आप ही खुश होने लगता है बिना किसी कारण के चेहरे पर मुस्कान आने लगती है और ये आपके लिए पॉजिटिव संकेत है जींवन में बदलाव का सूचक है जीवन से दुःख के जाने का समय आ गया है ये उसका प्रतीक है
सपनो में मंत्रो का उच्चारण सुनाई देना
यदि किसी को स्वप्न में राम राम के मंत्र सुनाई देते है या फिर ऊं मंत्र की गूंज , घंटा, शंख की आवाज सुनाई देना सुबह संकेत होता है समय के बदलाव के लिए ये अच्छे कारक माने जाते है
कर्जवान होना
कई बार आपने देखा होगा आप कर्जवान हो गए है और अचानक से आपको कर्जमुक्ति का मार्ग भी मिल गया तो ये शुभ संकेत होता है इसका मतलब आपके पक्ष में पैसे के लेनदेन का फैसला आता जीवन में धन के अलग अलग स्त्रोत बनने का संकेत होता है जीवन में आर्थिक परेशानियों के खत्म होने का संकेत होता है
शरीर के अंगो का फड़कना
पुरुषो में यदि शरीर का दांया अंग फड़कता है तो इसके बेहद शुभ माना जाता है चाहे वो दायी आंख हो या दायां हाथ हो. इससे ये संकेत प्राप्त होता है कि आपके बल में वृद्धि होने वाली है वही पर महिलाओ में दांये अंग के फड़कने को शुभ माना जाता है