जिन लोगो का राशन कार्ड BPL श्रेणी में आता है उनके लिए अब नए मापदंड हरियाणा राज्य में तय किये जा रहे है BPL राशन कार्ड धारको को राशन कार्ड में राशन वितरण के लिए 9000 रु वार्षिक बिजली बिल वाले नियम में बदलाव किये जाने का फैसला किया गया है अब 9 की जगह 12 हजार रु वार्षिक बिजली बिल वाले लोगो को राशन मिलता शुरू हो जायेगा। कुरुक्षेत्र में जन सवांद कार्यकर्म के दौरान मुख्यमंत्री आम जनता के लिए खुले दरबार में लोगो की समस्या सुनी और इस दौरान उन्होंने बिजली बिल के 9000 वाले नियम को 12 हजार रु तक बढ़ाने की घोषणा की है इससे हजारो राशन कार्ड धारको को लाभ मिलेगा
अब ये होगा नियम
सरकार की तरफ से अब BPL राशन कार्ड धारको के लिए जिन लोगो के बिजली बिल 12 हजार रु सालाना आता है उनकी वार्षिक आय को एक लाख 80 हजार रु मानी जाएगी। बहुत से परिवार ऐसे है जिनको 9 हजार रु बिजली बिल वाले नियम की वजह से BPL राशन सुविधा से वंचित होना पड़ा है लेकिन सरकार की तरफ से घोषणा के बाद इन लोगो को अब राशन कार्ड लाभ मिलना शुरू हो जायेगा , इस महीने से इन लोगो को राशन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा ,
अब मनमानी नहीं कर पाएंगे राशन वितरक
सरकार की तरफ से अब राशन कार्ड वितरक पर सख्त नियम जारी किये गए है सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब कोई भी राशन कार्ड वितरक घर के अंदर राशन डिपो नहीं चला पाएगा। इसके लिए राशन कार्ड के तहत राशन वितरण करने के लिए दुकान होना जरुरी है POS के जरिये परिवार के सदस्यों को नॉमिनी बनाकर ही दी जा सकेगी
सरकार की तरफ से निर्धारित स्थान पर ही राशन कार्ड वितरक राशन का वितरण करेंगे यदि कोई राशन कार्ड के तहत राशन वितरण में गड़बड़ी करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त करवाई के आदेश है वही पर डिपो धारक को मार्जिन राशि अब बैंक खातों में जारी होगी इसके लिए राशन वितरक को अपने बैंक की पासबुक के साथ आधार कार्ड की कॉपी और आवेदन फॉर्म खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा करना होगा