BSNL Recharge Plan : देश में टेलिकॉम कंपनी के बीच में रिचार्ज प्लान को लेकर होड़ मची है जिओ , एयरटेल, बीएसएनएल , वोडाफ़ोन जैसी दिग्गज कंपनी अपने कस्टमर को नए नए प्लान ऑफर कर रही है ऐसे बीएसएनएल कैसे पीछे रह सकती है बीएसएनएल भी अपने कस्टमर को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 3GB का हाई स्पीड इंटरनेट डाटा एवं अनलिमिटेड कालिंग के सुविधा दे रही है हम आपको बीएसएनएल के उस प्लान की जानकारी दे रहे है जिसमे आपको कालिंग के साथ हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा का भी लाभ मिलेगा। बीएसएनएल के इस प्लान को काफी सारे कस्टमर ने पसंद भी किया है आइये जानते है BSNL Recharge प्लान के बारे में
BSNL 599 Recharge Plan Details
भारत संचार निगम की तरफ से अपने ग्राहको के लिए अलग अलग प्लान जारी किये जाता है इसमें बीएसएनएल का 599 रु का रिचार्ज प्लान भी शामिल है जिसमे आपको बीएसएनएल 84 दिन की वैलिडिटी देता है यानि की तीन महीने के लिए आपको रिचार्ज के झंझट से छुटकारा मिल जाता है BSNL के 599 रु के प्लान में आपको 3GB रोजाना का हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्लान मिलता है जिसमे आप लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, यूट्यूब वीडियो या मूवी को आसानी से फ़ोन में देख सकते है इसके साथ ही इस प्लान में आपको और भी कई सारे फायदे मिलते है। इसमें आपको तीन महीने के लिए अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा दी जाती है। इसके साथ रोमिंग फ्री सुविधा और रोजाना के आपको 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है
रात को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
बीएसएनएल की तरफ से कस्टमर को 599 के प्लान में रात के समय अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा प्लान की सुविधा भी दी जा रही है जिसमे आप रात के 12 बजे से सुबह के 5 बजे तक लाभ ले सकते है और दिन में आपको रोजाना 3GB का डाटा मिलता है वो अलग से है जब आपका 3GB का इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तब आपका इंटरनेट बंद नहीं होगा इसमें आपकी स्पीड कम हो जाती है इंटरनेट खत्म होने के बाद आपको 40kbps की स्पीड मिलने लगती है लेकिन इंटरनेट बंद नहीं होता है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको फ्री हेलो ट्यून भी मिलती है तो आप अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून पहने करने वाले को सुना सकते है