BSNL New Recharge Plan – बीएसएनएल जितनी बम्पर सुविधा देने वाली कोई भी कम्पानी फिलहाल मौजूद नहीं है। इसका कारण ये भी है की ये एक सरकारी कंपनी है और सरकार के अंडर आती है। इसलिए सरकार की तरफ से देशवासियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बीएसएनएल सस्ते सस्ते प्लान लेकर आती रहती है।
इस आर्टिकल में हम बीएसएनएल के जिस प्लान की बात करने वाले है उस प्लान ने एयरटेल जैसी बड़ी कंपनी की भी धुंआ निकाल दी है। इस प्लान के तहत बीएसएनएल यूजर (BSNL User) को महींने से भी ज्यादा की वैलिडिटी देती है। उसकव साथ में बहुत साडी सुविधाएँ भी बीएसएनएल की तरफ से इस प्लान के साथ मिलती है।
क्या कीमत है प्लान की?
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की बात करें तो ये मात्र 107 रूपए में मिल रहा है। अगर आपने रिचार्ज नहीं करवाया है तो आपको तुरंत इसको रिचार्ज करके इसका फायदा लेना चाहिए। बीएसएनएल की तरफ से 107 रूपए में 35 दिन की वैलिडिटी भी मुहैया करवाई जा रही है।
200 मिनट का टॉकटाइम फ्री
अगर हम इस प्लान में देता की बात करें तो 107 रूपए के बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान के साथ यूजर को 3 जीबी इंटरनेट देता की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ में इस प्लान के तहत यूजर को 200 मिनट फ्री दिए जा रहे है जिसका इस्तेमाल आप किसी को भी कॉल करने में कर सकते है।
35 दिन की मिलेगी वैलिडिटी
इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिन की होने के कारण आप इसको वैलिडिटी पीरियड में खूब मजे के साथ इस्तेमाल कर सकते हो। वैलिडिटी ख़त्म होने के बाअद अआप्की सभी सर्विस बंद हो जाएगी और आपको फिर से इस प्लान को रिचार्ज करवाना होगा। वैसे सभी सर्विस प्रोवाइडर का यही नियम होता है। बीएसएनएल (BSNL) के 107 रूपए के प्लान में यूजर को Free BSNL ट्यून्स की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
तो दोस्तों कैसा लगा आपको बीएसएनएल का ये बेहतरीन प्लान। इतने काम रूपए में 35 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान फ़िलहाल मार्किट में किसी भी कंपनी के पास नहीं है। अगर आप बीएसएनएल के यूजर (BSNL User) हैं तो आपक्को इस प्लान को तुरंत रिचार्ज करके मिल रही सभी सुविधाओं का फायदा जरूर लेना चाहिए।