किसान खेती के साथ बिज़नेस में भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है खेती का कार्य एक जोखिम भरा कार्य माना जाता है इसमें प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को काफी नुकसान होता है बढ़िया खेती होने पर भी जब उपज लेने का समय होता है तो बेमौसम बारिश और अन्य कारणों से नुकसान हो जाता है बिहार सरकार की तरफ से किसानों के लिए सब्जियों और फलो की बेहतर पैकिंग के लिए पैक हाउस निर्माण पर पचास प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया गया है
मिलेगी इतनी सब्सिडी
फल सब्जिया बेहतर ढंग से पैक होती है तो काफी दिनों तक सुरक्षित भी रहती है और इसके लिए बिहार सरकार की तरफ से एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को पैक हाउस निर्माण के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दे की पैकिंग इकाई लगाने के लिए करीब चार लाख रु तक का खर्चा आता है और इसमें से दो लाख रु सरकार की तरफ से सब्सिडी के तौर पर दो लाख रु तक की राशि दी जाएगी इसके अलावा FPO/FPC से जुड़े किसान समूहों को कुल 75 फीसदी यानी 3 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी
पैक हाउस स्थापित करने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मिलेगी सब्सिडी |@KumarSarvjeet6@dralokghosh@IPRD_Bihar@Agribih@AgriGoI@saravanakr_n@Rajenderb1995@abhitwittt#MIDH #PackHouse #horticulture #fruits #vegetables #subsidy pic.twitter.com/MqvtYIaG4B
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) May 3, 2023
सब्सिडी का लाभ कहा पर मिलेगा
इस योजना के तहत सिर्फ बिहार राज्य के किसान ही ले सकते है और इसके लिए आपको बिहार के बागवानी विभाग में संपर्क करना है या फिर बिहार बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माधयम से आवेदन करना है इसके लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जिसमे आपके पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज हो सकते है