CBSE Board Result – CBSE सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की तरफ से दसवीं कक्षा के लिए नतीजे जारी कर दिए गए है रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे लाखो छात्रों का इंतजार खत्म हो चूका है
CBSE 10th Result 2023 Declared – शुक्रवार के दिन यानि की आज सुबह 12वी क्लास का रिजल्ट भी जारी हो चूका है इस साल CBSE स्कूल में दसवीं क्लास के रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 93.12% लेकिन ये पिछले साल की तुलना में इस साल कम है
CBSE BOARD RESULT के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट , उमंग एप्लीकेशन, डिजिलॉकर के माधयम से देख सकते है प्रधानमंत्री जी ने छात्रों को परिणाम की बधाई टिव्टर के माध्यम से दी है
इस तरीके से करे रिजल्ट चेक
CBSE में दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो चूका है और छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए निचे दिए लिंक से जा सकते है ये रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा के लिए दिया गया है इसके आलावा आप रिजल्ट को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी देख सकते है
[button color=”primary” size=”big” link=”https://testservices.nic.in/cbseresults/class_x_2023/ClassTenth_c_2023.htm” icon=”” target=”true” nofollow=”false” sponsored=”false”]यहाँ से देखे रिजल्ट दसवीं कक्षा के लिए [/button]
[button color=”primary” size=”big” link=”https://cnr.nic.in/cbseresults/class_xii_2023/ClassTwelfth_c_2023.htm” icon=”” target=”true” nofollow=”false” sponsored=”false”]बाहरवीं कक्षा के लिए यहाँ से देखे रिजल्ट [/button]\
इस बार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं नहीं की जाएगी । बोर्ड की तरफ से गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए ये निर्णय लिया है। छात्र दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर रिजल्ट देख सकते है और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 12वीं की तरह ही कक्षा 10वीं में सबसे अधिक पास प्रतिशत त्रिवेंद्रम में रहा है। त्रिवेंद्रम रीज़न में 99.91% विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि गुवाहाटी में पास प्रतिशत 76.90% है।