आपने टाइटल तो पढ़ ही लिया होगा। ये बिलकुल सच है। अमेरिका की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट भारत में मिलने वाली चारपाई यानि की खाट को 1 लाख 12 हजार में ऑनलाइन बेच रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अमेरिका के लोग इसको धड़ाधड़ खरीद भी रहे है। लेकिन एक खाट की कीमत इतनी अधिक कैसे हो सकती है ये सोचने वाली बात है।
1 लाख 12 हजार में मिल रही है चारपाई
भारत की बात करें तो एक चारपाई आपको यहाँ पर बड़ी आसानी से केवल 2000 रुपये के आसपास में मिल जाएगी। थोड़ी बढ़िया लेंगे तो 3000 लगा लीजिये। लेकिन इतनी महँगी नहीं हो सकती की उसकी कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये हो जाए। अमेरिका में किसी भारतीय चीज को अधिक दामों में बेच का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अमेरिका में कुछ भारतीय उत्पाद अधिक दामों पर बिकते देखे गए है।
Our ‘charpai’ is being sold in the US for over one lakh #rupees. Let’s celebrate it as a value that this art is getting. Which are the other #Indian middle- class household #items that may join the ‘charpai’?#Charpai #Onlineshopping #US #Art #India pic.twitter.com/eWGknPZK2f
— Our Vadodara (@OVadodara) May 11, 2023
भारतीय शहरों और गावों से गायब हो रही है
अब चारपाई अमेरिका में बिक रही है उसका मतलब भी आप समझ लीजिये। अपने देश में शहरों में तो चारपाई अब गायब ही हो गई है लेकिन गावों से भी धीरे धीरे चारपाई गायब होती जा रही है। लेकिन अब आप अमेरिका को देखिये की वो लोग इतने एडवांस होकर भी चारपाई खरीदने लग रहे है और वो भी इतने महंगे दामों में। अब आप समझिये की चारपाई केवल सोने का साधान नहीं होती बल्कि इस पर सोने से शरीर में जो फायदे मिलते है उनके लिए अमेरिकी लोग इसको ऊँचे दामों पर भी खरीदने को तैयार हैं।
अगर आप गांव से ताल्लुक रखेंगे तो आपके वहां के घरों में खटिया खाट या #चारपाई तो जरूर नजर आएंगे हालाँकि ज़हर के साथ गाँव में भी खाट का चलना अब कम होता जा रहा है भले ही आधुनिकता की दौड़ में भारतीय परिवार चारपाई से मुंह मोड़ रहे हों लेकिन सात समंदर पार अमेरिका जैसे देशों #charpai pic.twitter.com/XArQwaDcg6
— घासीराम रेबारी (@rebaribjp) May 12, 2023