आईपीएल 2023 का 55 वा मैच दिल्ली और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाना है और ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है और इस स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में बैटिंग से रन काफी अच्छे बनते है और यहाँ पर स्पिनर को काफी मदद मिलती है चेन्नई और दिल्ली के बीच ये मैच आज शाम 7:30 बजे होगी,
जबकि टॉस 7:00 बजे होगा यहाँ पर दिल्ली का 11 वा और चेन्नई अपना 12 वा मैच खेलने के लिए उतरने वाली है दोनों ही टीम मजबूत है लेकिन चेन्नई सुपर किंग टीम दिल्ली से अधिक मजबूत दिखाई दे रही है आइये जानते है
आज दोनों ही टीम में मैच प्लेयर कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है चेन्नई की कोशिश रहेगी की इस मैच को जीत कर प्ले ऑफ के और करीब जाना और वही पर दिल्ली पॉइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही है
दिल्ली की कोशिश रहेगी की वो खुद को प्ले ऑफ लिस्ट में बरक़रार रख सके दोनों ही टीम पीछे मैच में विजय पारी खेल कर आ रही है चेन्नई ने मुंबई इंडियन को हराया था और दिल्ली ने बंगलौर को साथ विकेट से हराया था
चेन्नई सुपर किंग की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम
डिवॉन कन्वे, ऋतुराज, अजंक्या रहाणे, धोनी, मोइन अली, अम्बाती रायडू, माथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे , महिश तीक्ष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर
अम्बाती रायडू, मिचेल , निशांत सिंधु, दीपक चाहर
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम
वार्नर, साल्ट, मार्श, मनीष पांडे, हाकिम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील यादव, रैली रोशो
इम्पेक्ट प्लेयर
ललित यादव , अमन हाकिम खान, अभिषेक पारुल, प्रियं गर्ग, सरफराज खान