मौसम विभाग की तरफ से जारी चक्रवात की संभावना के मुताबिक आज बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोचा के एक्टिव होने की संभावना है पूरा अप्रैल का महीना बारिश के दौर से गुजर चूका है और मई के पांच दिन गुजर चुके है लोगो को अभी भी गर्मी से राहत मिली हुई है लेकिन देश में कई जगहों पर बारिश का दौर खत्म हो चूका है और गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है लेकिन कुछ राज्यों में आज भी बारिश होने की सम्भावना है कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर है अब इस चक्रवात का असर आगामी एक दो दिन में हो सकता है आइये जाने है देश में मौसम का हाल
चक्रवात मोचा की जानकारी
बंगाल की खाड़ी में छह मई के दौरान दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है और सात मई के दौरान एक कम दबाव वाला क्षेत्र बनने वाला है और आठ मई के दौरान डिप्रेशन और अधिक गहराएगा और 9 मई के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बनेगा लेकिन मौसम विभाग ने इसके देश के राज्यों में असर होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है और इसका असर होने की उम्मीद भी कम है
दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार
दिल्ली में लोगो को फिर से बारिश का सामना करना पड़ सकता है शनिवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
यूपी में बारिश का दौर लगभग खत्म हो चूका है अब गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है लखनऊ में मौसम साफ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है लखनऊ का न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है वही पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 37 डिग्री तक जाने की संभावना है
इन राज्यों में छिटपुट बारिश हो सकती है
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काई मेट की माने तो आंतरिक दक्षिण कर्णाटक, तमिल नाडु में कही कही पर तेज बारिश हो सकती है , वही पर आंध्रा प्रदेश , सिक्किम , पूर्व भारत , तेलगाना और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है वही पर राजस्थान में पश्चिमी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और आंधी चलने की संभावना है
तात्कालिक पूर्वानुमान –04
जयपुर(उत्तर) ,जोधपुर, उदयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर , जैसलमेर , नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ आकाशीय बिजली / तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है ।
।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 6, 2023
तात्कालिक पूर्वानुमान –03
जयपुर(उत्तर) ,अलवर, जोधपुर, उदयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है ।दिनांक :06/05/2023 उद्गम समय :1345 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 6, 2023
वही पर हरियाणा , पंजाब , छत्तिश्गढ़, ओडिसा , केरल में कही कही पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है पूर्वोत्तर , मध्य भारत में तापमान में बढ़ोतरी देखने के लिए मिलेगी