दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिणी पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और ये आज चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक 12 मई की सुबह तक या इसके बाद भी चक्रवात के बंगलदेश और म्यांमार तटों की और बढ़ सकता है ये उम्मीद जताई जा रही है
मौसम विभाग एडवाइसरी जारी
Depression at 2330 hours IST of 9th May near lat 8.5°N & long 89.3°E, about 510 km W-SW of Port https://t.co/kPvyqOuD7u intensify into cyclonic storm over the same region around 10th May evening. To cross SE Bangladesh and north Myanmar coasts around f/n of 14th May, 2023. pic.twitter.com/tWwRXbUFA1
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 9, 2023
मौसम विभाग की तरफ से मछुआरों, छोटे जहाज, नौका सञ्चालन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को बंगाल की खाड़ी के आस पास के क्षेत्रों में और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी वही पर पूर्व मध्य खाड़ी और उत्तर अंडमान क्षेत्रों में जो भी लोग है उनको वापस आने की एडवाइसरी जारी की गई है
बारिश की संभावना
दस मई के दौरान दक्षिणी पूर्वी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर लौ प्रेशर एरिया बना हुआ है और दस मई यानि की आज इसके चक्रवात में परिवर्तित होने की संभावना बन रही है मौसम विभाग की तरफ से अधिकतर अंडमान क्षेत्रों में हल्की तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है