प्रदेश के लाखो कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है झारखण्ड सरकार की तरफ से राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशन धारको के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का DA 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी एक जनवरी 2023 से लागु होंगी। कर्मचारियों को मई में अप्रैल महीने के वेतन के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जारी किया जायेगा
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
झारखण्ड सरकार ने कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर मंजूरी मिल गई है इस बढ़ोतरी के बाद सरकार पर 441.52 करोड़ रूपये का अतरिक्त वित्तीय भार हर साल पड़ेगा। अब झारखण्ड के कर्मचारियों का भी DA हरियाणा, राजस्थान, असम और बिहार के कर्मचारियों बराबर हो गया है
एक जनवरी तक मिलेगा लाभ
झारखण्ड सरकार ने एक जनवरी 2016 से प्रभावी संशोधित वेतनमान में बढ़ोतरी की है सरकार की तरफ से की गई ये बढ़ोतरी सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। झारखण्ड राज्य में इसका लाभ 19,3000 लाख कर्मचारियों और पेंशन धारको को मिलेगा इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से कालेजों , विश्वविधालयों, में अतिथि संकाय , अस्थाई रूप से लगे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है अब उनको 30,000 रुपये से बढ़कर 57,500 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा