सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से एक अच्छी खबर है। सरकार की तरफ से केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पिछले मैंने ही बढ़ोतरी की गई थी जो की 4 प्रतिशत थी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों का DA 42 फीसदी हो गया था लेकिन सरकार फिर से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
AICPI आंकड़े के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में फिर से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है और अगर महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़ कर 46 प्रतिशत हो जायेगा। जो की उनके मूल वेतन के 46 प्रतिशत के रूप में होगा
नयी पद्ति का हो सकता है उपयोग
कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी को लेकर ये भी सुझाव दिया जा रहा है की DA को निर्धारित करने के लिए नई पद्ति का भी उपयोग किया जाए। श्रम मंत्रालय द्वारा 2016 में महंगाई भत्ता कैलकुलेशन फॉर्मूला में बदलाव किया गया था और डीए बेस ईयर को भी अपडेट किया गया था।
कर्मचारियों के DA DR अपडेट का खास फार्मूला
केंद्रीय कर्मचारियों के DA की गणना करने का सूत्र आधार वर्ष 2001=100) -115.76)/115.76)x100 है और इसके आधार पर जिन कर्मचारियों को 42 हजार रूपये Take Home salary और 25 हजार पांच सो रूपये के बेसिक सैलरी है उनको DA के रूप में 9 हजार 650 रूपये मिलते है और इस बार यदि सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है तो ये बढ़कर 10,710 रुपये हो जायेगा