केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को अच्छी खबर मिल सकती है अभी कुछ समय पहले ही सरकार की तरफ से कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी की गई थी अब उनके न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की तैयारी हो रही है महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है की वेतन में भी इजाफा हो सकता है
अभी चुनाव का समय नजदीक है और मोदी सरकार कर्मचारी वोट बैंक को सांधने के लिए फिटमेंट फैक्टर की दरों में संसोधन कर सकती है मीडिया रिपोर्ट की माने तो कर्मचारियों के बेसिक वेतनमान अभी अठारह हजार रूपये है और फिटमेंट फैक्टर में संसोधन के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़कर 21 हजार से 26 हजार तक होने की संभावना हो सकती है। इससे करीब 52 लाख कर्मचारी लाभवंतित होंगे
आधिकारिक पुष्टि
अभी तक सरकार की तरफ से इस मामले पर को पुष्टि नहीं की गई है ये मीडिया रिपोर्ट के आधार पर अनुमान है। वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत की डॉ से फिटमेंट फैक्टर का लाभ मिलता है
जबकि कर्मचारी वर्ग काफी लम्बे समय से 3.68 प्रतिशत की मांग कर रहे है और अभी चुनाव का समय नजदीक आने वाला है तो हो सकता है फिटमेंट फैक्टर में संसोधन करके 3 या 3.68 गुना तक बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है
साल 2024
उम्मीद है की फिटमेंट फैक्टर पर सरकार की तरफ से साल 2024 में नए वेतन आयोग के गठन के समय फैसला लिया जा सकता है और इसके पीछे कारण ये भी है की साल 2024 में चुनाव होने वाले है फिटमेंट फैक्टर को 2026 से लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है
ऐसे में सरकार कर्मचारी वोटर बैंक को सांधने की कोशिश में कर्मचारियों की मांग पर विचार किया जा सकता है इससे पहले साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की गई थी
सातवे वेतन आयोग को लागु किया गया था जिसके कारण से कर्मचारियों के वेतन में छह हजार रु की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली थी और कर्मचारियों का बेसिक वेतन 18 हजार रु हो गया था अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो फिटमेंट फैक्टर में यदि बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों का वेतन लगभग 63 हजार रूपये तक हो सकता है जबकि उनके मूल वेतन बढ़कर 39835 रूपए तक हो सकते हैं।
इतना बढ़ सकता है वेतन
यदि सरकार की तरफ से फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की जाती है तो बेसिक वेतन 18 हजार रु से बढ़कर 21 हजार रु हो जायेगा और यदि सरकार फिटमेंट फैक्टर को अगर 3.68 की बढ़ोतरी करती है तो बेसिक वेतन 26 हजार रु हो सकता है
News Source – https:// mpbreakingnews .in/national/7th-pay-commission-employees-will-get-big-gift-46-percent-da-hike-soon-3-68-times-salary-hike-possible-up-to-rs-95000-will-come-in-account-will-get-benefits-mkt/