वर्तमान समय में दिल्ली पुलिस विभाग में 13525 पद खाली है। और जानकारी संसदीय पैनल ने दी है। दिल्ली पुलिस में टोटल पदों की संख्या 94254 है। और जो खाली पद है वो इनके 14 प्रतिशत है।
भाजपा सांसद बृजलाल की अध्यक्षता वाली गृह मामलो की संसदीय समिति के अनुसार अभी के समय में दिल्ली पुलिस की तरफ से 3861 पदों की भर्ती के लिए वर्तमान में तैयारी चल रही है। समिति ने सुझाव दिया है की जो भी भर्ती होनी है उसकी प्रक्रिया तय समय में पूर्ण होनी होनी चाहिए
सांसद में शुक्रवार के दिन पेश की गई समिति की रिपोर्ट में कहा गया है की समिति ने नोट किया है की दिल्ली पुलिस में अभी के समय में 13525 पद खाली है ट्रिब्यूनल ने सिफारिश की है की दिल्ली पुलिस इन खाली पदों को निर्धारित से भरने के लिए आगे बढे।
इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की अगर दिल्ली पुलिस के पास अधिक कर्मचारी होंगे तो राजधानी में कानून व्यवस्था काफी अच्छी होगी और बेहतर ढंग से कानून नियम का पालन होगा और दिल्ली पुलिस को अपने पडोसी राज्यों के साथ अच्छा तालमेल के लिए दो अलग अलग तंत्र तैयार किये जाने की जरुरत है पैनल ने कहा कि एक तंत्र NCR के सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होना चाहिए
मेडिकल जॉब्स |
मध्य प्रदेश राज्य में मेडिकल डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए आवेदन जारी किये गए है। जिनमे स्टाफ नर्स, फीमेल मल्टीपरपज वर्कर (एएनएम), असिस्टेंट वेटेनरी फील्ड ऑफिसर और अन्य ग्रुप 5 की 4792 के पद शामिल है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो esb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
पदों की जानकारी
- स्टाफ नर्स: 28700 -91300 रुपये
- एएनएम/मिडवाइफ: 22100 -70000 रुपये
- फार्मासिस्ट ग्रेड 2: 25300 -80500 रुपये
- सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी: 25300 -80500 रु
- रेडियोग्राफर: 28700 -91300रुपये
- ड्रेसर: 19500 -62000 रुपये
आवेदन की तिथि
ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू हुए थे और इनकी अंतिम तिथि 29 मार्च तक है इस भर्ती के लिए 1738 वैकेंसी बैकलॉग से भरी जानी है और 3054 पद सामान्य और अन्य वर्गों के लिए है
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की आयुसीमा कम से कम अठारह वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। और इसके लिए आयु सीमा में छूट सरकार की तरफ से जारी आरक्षण के आधार पर लागु होगा
आवेदन शुल्क
- जनरल केटेगरी के लिए 500 रु
- अन्य वर्गों के लिए 250 रु
ऑनलाइन आवेदन
- इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना है
- यहाँ पर ग्रुप 5 का लिंक मिलता है इस पर आपको पंजीकरण करना है
- इसके बाद फॉर्म को भरना है और दस्तावेज अपलोड करना है
- फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है और प्रिंट निकाल लेना है
[button color=”primary” size=”big” link=”https://esb.mp.gov.in/e_default.html” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Apply Online [/button]