EPF Withdrawal Rules 2023 – सरकार की तeरफ से पीएफ खाता धारको के लिए अच्छी खबर है। कई बार आप पीएफ से पैसा निकालने के लिए फॉर्म भरते है लेकिन आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है और फिर आपको रिजेक्शन का कारण जान कर दोबारा से फॉर्म भरना पड़ता है इससे आपका काफी समय ख़राब होता है लेकिन सरकार ने पीएफ विड्रॉल के नियमो में ढील दी है सरकार की तरफ से अब नए निर्देश जारी किये गए है जिसके अनुसार अब आपका क्लेम कम समय में पास होगा EPFO से पैसे की निकासी करना होगा आसान। बार बार आपका क्लेम रिजेक्ट होने की प्रॉब्लम से मुक्ति मिलेगी
जल्द होगा क्लेम का निपटारा
सरकार की तरफ से पीएफ विभाग को निर्देश दिए गए है जिन लोगो का पीएफ अकाउंट है उनके अकाउंट में क्लेम को जल्दी से कार्रवाई होनी चाहिए उनको क्लेम की राशि कम से कम समय में जारी होनी चाहिए। श्रम मंत्रालय की तरफ से EPFO को निर्देश जारी किये गए है की पीएफ खाता धारको की जानकारी यदि डेटा बेस से मैच हो रही है तो तुरंत उनको क्लेम की राशि जारी की जाये और उनका फॉर्म रिजेक्ट नहीं किया जायेगा। और इस नियम को EPFO कार्यालय में सख्ती के साथ लागु कर दिया गया है
क्या निर्देश जारी हुए है
फॉर्म भरते समय यदि आपने सब कुछ सही जानकारी दी है तो सरकार की तरफ से निर्देश जारी किये गए है की उन क्लेम को जल्द से जल्द निपटारा होना चाहिए। और यदि क्लेम फॉर्म में कोई त्रुटि है तो इसके लिए तुरंत फीड दिया जाएगा इससे पीएफ खाताधारक को परेशानी कम होगी और कम समय में जरुरत के लिए राशि मिलेगी इसके साथ ही फॉर्म रिजेक्ट होने पर फॉर्म से जुडी सभी त्रुटि एक बार में ही बताये जाने के निर्देश दिए गए है।