पीएफ खाता धारको को जल्द ही पीएफ ऑफिस की तरफ से ब्याज की राशि जारी होने वाली है EPFO की तरफ से सभी खाता धारको को उनके खाते में नई ब्याज दर के हिसाब से पैसे भेजे जाने है।। पीएफ खाता धारक अपने खाते में जमा हुए ब्याज की राशि को देखने के लिए निचे दी गई स्टेप को फॉलो कर सकते है। पीएफ खाता धारको को 8.15 फीसदी की ब्याज दर के साथ उनकी जमा राशि पर ब्याज दिया जायेगा जिन लोगो का कई सालो का पीएफ जमा है उनके खाते अच्छा खासा पैसा जमा होने वाला है
पीएफ खाते में ब्याज की राशि चेक करे
आपके खाते में ब्याज का पैसा जमा हुआ है या नहीं हुआ है इसके बारे जानकारी आप पासबुक की मदद से ले सकते है। इसके लिए आपको पीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ से आप ऑनलाइन अपने खाते की सभी जानकारी ले सकते है सरकार की तरफ से पीएफ खाता धारको के खाते में पीएफ के ब्याज की राशि भेजनी शुरू कर दी गई है
EPFO PASSBOOK ऑनलाइन चेक
- पीएफ खाता बुक में ब्याज की राशि चेक करने के लिए आपको epfindia.gov.in की वेबसाइट पर जाना है
- होमपेज पर आपको FOR EMPLOYEES का ऑप्शन मिलता है इस पर जाना है
- इसमें आपको MEMBER PASSBOOK के ऑप्शन पर जाना है
- MEMBER PASSBOOK में आपको अपना UAN NUMBER और पासवर्ड दर्ज करना है
- इसके बाद आपको अपने खाते की पासबुक मिल जाती है इसमें आप ब्याज की राशि और अन्य जानकारी ले सकते है
- इसमें आपका खाता जब से शुरू हुआ है तब से अब तक की पूर्ण जानकारी ले सकते है। और इसको आप प्रिंट भी करवा सकते है
EPFO INTEREST RATE
पीएफ विभाग की तरफ से पीएफ खाताधारकों की जमा राशि पर इस साल ब्याज दर में बढ़ोतरी की है आपको बता दे की CBT की तरफ से EPFO में हर साल ब्याज दरों में संसोधन किया जाता है और पीएफ खाते में जमा राशि के ब्याज की गणना मासिक आधार पर की जाती है हालाँकि ब्याज की राशि आपके खाते में साल के अंत में भेजी जाती है और इसके बाद अगले महीने का ब्याज भी इसमें जोड़ दिया जाता है और अगले महीने के ब्याज की गणना चक्रवृद्धि ब्याज दर के आधार पर की जाती है