किसानो की सुविधा एवं आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है। उसी प्रकार सरकार ने किसानो के बेहतर कल के लिए किसान मान धन स्कीम का भी सञ्चालन किया जा रहा है। जिसमे कुछ फीसदी के निवेश के बाद बुढ़ापे में अच्छी आय का फायदा ले सकते है। और इसमें किसानो को कुछ फीसदी ही प्रीमियम देना होता है। बाकी सरकार की तरफ से भुगतान किया जाता है। इस योजना में सरकार की तरफ से लाभार्थी की आयु जैसे ही 60 वर्ष पूर्ण हो जाती है। तो पेंशन शुरू कर दी जाती है। हालाँकि इसमें अधिकतम पेंशन का विकल्प 5 हजार रु है। लेकिन कम निवेश में भी आप 3 हजार रु तक पेंशन की सुविधा ले सकते है।
मात्र 55 रु महीना में मिलेगी 3 हजार रु की पेंशन
इस योजना के तहत किसानो ही नहीं देश के अन्य नागरिक भी फायदा ले सकते है। इसमें आयु जिन लोगो की 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में है वो लोग निवेश कर सकते है। अगर 3000 रु महीना की पेंशन का लाभ आपको 60 वर्ष के बाद लेना है तो मासिक 55 रु का निवेश आपको करना ही होता है। यदि आप 200 रु महीना के जमा करते है तो आपको 5 हजार रु मासिक की पेंशन की सुविधा 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद दी जाती है। आपको बता दे की यदि आप 200 रु जमा करते है तो इतनी ही राशि सरकार की तरफ से आपके पेंशन खाते में जमा की जाती है।
किसान ले सकते है पीएम किसान योजना के तहत लाभ
जिन किसानो का पीएम किसान योजना का खाता बैंक खाते से जुड़ा है। और अब तक बिना किसी दिक्क्त की क़िस्त का लाभ मिल रहा है। वो लोग पीएम किसान योजना के साथ इस योजना में ही लाभ ले सकते है। आपके प्रीमियम राशि का भुगतान पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि में से कट जाती है। जिससे किसानो को अपनी जेब से भरने की जरुरत नहीं होती है।
इस योजना के तहत किसी भी CSC केंद्र या फिर बैंक के जरिये लाभ लिया जा सकता है। या फिर पीएम मान धन स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये मदद ली जा सकती है।
क्या क्या दस्तावेज जरुरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य दस्तावेज होने जरुरी है। जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, आदि का होना जरुरी है। इन दस्तवेजो के साथ आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।