आज के समय में खेती करना काफी मुश्किल हो चूका है और किसानो को इतनी जानकारी नहीं होती है की कौनसा सा कीटनाशक प्रयोग करने से फसल को फायदा होगा और नुकसान होगा और इसकी वजह से सरकार की तरफ से साल 2020 में 27 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया था
लेकिन कई किसान संघठनो ने इस प्रतिबंध के खिलाफ चुनौती दी गई जसिएक बाद इस निर्णय को बदला गया है और 27 में से 24 कीटनाशकों के उपयोग की मंजूरी दे दी गई है सिर्फ तीन कीटनाशकों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। सरकार की तरफ से जारी की गई सूचि में 24 कीटनाशक से फसल और किसान पर कोई नुकसान नहीं होगा
कीटनाशक बनेगे किसान के साथी
कीटनाशक का उपयोग फसलों में रोग नियंत्रण के लिए बहुत ही जरुरी है और सरकार की तरफ से हटाए गए प्रतिबंधित से किसानो को अब 24 कीटनाशकों से फसल में काफी मदद मिलेगी सरकार की तरफ से इन कीटनाशकों के प्रयोग की अनुमति इसलिए दी गई है
क्योकि ये फसल के लिए काफी महत्वपूर्ण है और उन किट को खत्म करते है जो फसल को 20 से 30 प्रतिशत तक नुकसान करते है और इसमें गोदाम में रखे आनाज में होने वाले किट शामिल है जिनकी वजह से किसान को काफी नुकसान होता है
ड्रोन से कीटनाशक के छिड़काव की मिली मंजूरी
सरकार की तरफ से कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग के लिए ड्रोन से स्प्रे की अनुमति दे दी गई है पेस्टिसाइड को विशिष्ट कीट और रोगों को लक्षित करने के लिए ध्यान से तैयार किया जाता है, उनका उपयोग नुकसान न पहुंचने वाले जीवों या पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए होता है