देश में हर रसोई में एलपीजी का उपयोग होता है लेकिन गैस कनेक्शन लेने से पहले या बाद में बहुत से लोगो को ये नहीं पता होता है कोई एलपीजी गैस कनेक्शन या सिलेंडर पर 50 लाख रु तक का मुफ्त INSURANCE भी मिलता है और इसको एलपीजी INSURANCE कवर कहा जाता है एलपीजी से होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई इसकी इंश्योरेंस कवर से की जाती है और ये एलपीजी पर मिलने वाला इंश्योरेंस बिलकुल फ्री होता है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का प्रीमियम भुगतान नहीं करना होता है
कनेक्शन लेते ही मिलता है 40 लाख रु का एक्सीडेंटल बीमा
पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से पहले ही बीमा कंपनी के साथ करार होता है और जैसे ही आप एलपीजी कनेक्शन लेते है आपको 40 लाख रु का एक्सीडेंटल बीमा कवर की सुविधा मिल जाती है लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते ही जुडी है इनके बारे आगे जानेंगे। एलपीजी गैस सिलेंडर से यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और किसी की जान चली जाती है तो 50 लाख तक INSURANCE क्लेम किया जा सकता है हालाँकि इसमें एक शर्त है जिस व्यक्ति के नाम से कनेक्शन है ये राशि उसी को दी जाती है इसके साथ अन्य शर्ते भी है जो निचे दी गई है
INSURANCE नियम एवं शर्ते
एलपीजी कनेक्शन लेते समय आपको ध्यान रखना होगा की जो सामान मिल रहा है वो ISI मार्का होना जरुरी है और तय समय पर एलपीजी किट यानि की गैस चूल्हा , गैस पाइप, सिलेंडर आदि की पूर्ण जाँच करवाते रहे और ओरिजिनल पार्ट ही इस्तेमाल करते है तो आपको INSURANCE का लाभ लेने में दिक्कत नही आती है और ये आपकी सुरक्षा के लिए जरुरी भी है
- एलपीजी सिलेंडर INSURANCE में आप किसी को नॉमिनी नहीं बना सकते है इसमें जिस व्यक्ति के नाम से गैस कनेक्शन है उसी को इसका लाभ मिलेगा
- एलपीजी सिलेंडर से यदि को दुर्घटना होती है तो 30 दिन के अंदर पुलिस और डिस्ट्रीब्यूटर को सूचना देनी जरुरी है
- यदि हादसे में किसी प्रकार की जान माल की हानि होती है और आप INSURANCE CLAIM करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास उचित दस्तावेज होने जरुरी है जिसमे FIR की कॉपी मेडिकल बिल्स और अन्य दस्तावेज
इन बातो का ध्यान रखना जरुरी है
जब भी आप एलपीजी सिलेंडर लेते है तो उसकी एक्सपायरी डेट जरुरी देखे क्योकि इंश्योरेंस हमेशा सिलेंडर की एक्सपायरी डेट से लिंक होता है। एलपीजी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट सिलेंडर के ऊपर की और तीन चौड़ी पट्टियों पर कोड के रूप में लिखी होती है इसमें कोड A-24, B-25, C-26 या D-27 के तौर पर लिखा होता है. ABCD का मतलब महीने से होता है, A का मतलब जनवरी फरवरी और मार्च , B का मतलब अप्रैल , मई जून , C का मतलब जुलाई अगस्त, सितम्बर और D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसम्बर होता है इसी तरह से A-24 का मतलब है आपका सिलेंडर साल 2024 में जनवरी से मार्च के बीच एक्सपायर हो जाएगा.