पशुपालन लोगो का रोजगार का साधन होता है और इसमें अगर नुकसान होता है तो पशुपालक को काफी नुकसान झेलना पड़ता है पशुपालन कमाई का एक अच्छा जरिये है और कुछ समय से पशुओ में चल रही बीमारियों की वजह से पशुपालक को नुकसान हो रहा है इसमें लाम्पी वायरस जैसी घातक बीमारी पशुओ को अपना शिकार बना रही है इससे बहुत सारे दुधारू पशुओ की मौत भी हुई है तो इससे हुए नुकसान को देखते हुए राजस्थान सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ पशुपालक को दिया जा रहा है इसमें दो पशुओ का मुफ्त बीमा सरकार की तरफ से करवाया जा रहा है
बीमा राशि का भुगतान सरकार की तरफ से होगा
पहले से चल रही इस योजना में भैंस का बीमा नहीं होता था लेकिन अब इसमें भैंस को भी शामिल कर लिया गया है महंगाई राहत कैंप के जरिये लाखो लोग इस योजना का लाभ ले चुके है आप भी निशुल्क इस योजना के तहत पशुओ का बीमा करवा सकते है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से कोई राशि नहीं देनी होती है इससे आपको लम्पि वायरस जैसी बीमारी में होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी
मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दुधारू गौवंश के साथ अब दुधारू भैंस का भी होगा बीमा -पशुपालन मंत्री
महंगाई राहत कैम्प के तहत मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 40 हजार रूपए तक का बीमा पूर्णतया निःशुल्कhttps://t.co/fy9Znf04nj
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) May 2, 2023
बीमा योजना के तहत 750 करोड़ रुपये की राशि आवंटित
सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अब तक जानलेवा बीमारियों में मरने वाले पशुओ के बीमा के रूप में पशुपालको को अब तक 750 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है दुधारू पशु की बीमारी से मौत होने पर 40 हजार रु की राशि दी जाती है
लम्पी वायरस से हुआ था काफी नुकसान
साल 2022 पशुओ और पशुपालको के लिए बुरा रहा था इसमें लम्पी वायरस की वजह से बड़ी संख्या में पशुओ की मौत हुई थी और सबसे अधिक नुकसान राजस्थान राज्य में हुआ था पशुओ को दफ़नाने के लिए जगह तक नहीं मिली थी सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना में इस प्रकार की बीमारियों से पशुपालको को नुकसान की भरपाई हो जाती है