Free Sauchalay – प्रधानमंत्री स्वच्छ अभियान के तहत सरकार देश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जिनके पास अपना शौचालय नहीं है उनके लिए सरकारी खर्चे पर शौचालय बनवा रही है। प्रसान की तरफ से ओडीएफ की प्रक्रिया पर जोरर दिया जा रहा है और इसके तहत बहुत सारे कार्य गावों में करवाए जा रहे है।
बस्ती जिले में भी सरकार ने शौचालय बनवाने का अभियान शुरू कर दिया है और इसके लिए गरीब परिवारों को चिन्हित भी किया गया है। बस्ती जिले में 1400 परिवारों को इस फ्री शौचालय योजना के तहत नामजद किया गया है और जल्द ही इनको फ्री शौचालय बनवाने हेतु धनराशि आवंटित की जाएगी।
आपको बता दें की शौचालय बनवाने के लिए 1 करोड़ 68 लह रूपए की धनराशि सरकार द्वारा स्वीकार्य हो चुकी है और जल्दी ही इसको नामजद लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। त मिशन के ओडीएफ प्लस टू के अंतर्गत देश के गवां को साफ सुथरा बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
बस्ती जीले के गावों को चार साल पहले ओडीएफ घोषित किया गया था और तब से सरकार गावों को ओडीएफ प्लस टू के तहत सर्फ़ सुथरा बनाने में लगी है। इसके तहत ही खुले में सोच मुक्त गावं की परियोजना भी शामिल की गई है। सरकार की तरफ से कहा गया है की हर गावं में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य भी होना जरुरी है। इसके साथ साथ स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी शौचालय बनवाना जरुरी है। अब तक 635 ग्रामपंचायतों को इस योजना के तहत शामिल किया जा चूका है।