अगर आप भी सोने में निवेश करने की सोच रहे है तो ये सही मौका है आपके लिए और अभी अक्षय तृतीया का त्यौहार भी आ रहा है आज सोने चांदी के भाव में कमी आयी है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भाव की शुरुआत 60,381 रुपये प्रति तौला से हुई थी और इसके बाद सोने के भाव में हल्की तेजी दर्ज की थी लेकिन इसके बाद सुबह के दस बजे सोने के भाव में फिर से गिरावट दर्ज की गई सोना 61 रु की गिरावट के साथ 60,442 रु प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है गुरुवार को सोना 60,503 रु प्रति 10 ग्राम एक भाव पर बंद हुआ था
चांदी के भाव
सराफा मार्किट में चांदी सुबह 75,303 रु प्रति किलो के हिसाब से कारोबार कर रही थी सुबह चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी उसके बाद 10 बजे चांदी के कीमतों में गिरावट आई और इस गिरावट के बाद चांदी का भाव 56 रु घटकर 75,345 रु प्रति किलो चल रहा है
देश में सोने के भाव
- दिल्ली– 22 कैरेट का रेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है
- चेन्नई– 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55,850रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है
- कोलकाता– 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है
- मुंबई– 22 कैरेट वाला गोल्ड का रेट 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है
चांदी का भाव
- दिल्ली– चांदी का भाव 77,400 रु प्रति किलोग्राम
- मुंबई– चांदी का भाव 77,400 रु प्रति किलोग्राम
- चेन्नई– चांदी का भाव 81,000 रु प्रति किलोग्राम
- कोलकाता– चांदी का भाव 77,400 रु किलोग्राम
अंतरास्ट्रीय मार्किट में सोने चांदी के भाव
21 अप्रैल को इंटरनेशनल मार्किट में सोने और चांदी की कीमत कम हुई है। सोने में 0.1 प्रतिशत की कमी के साथ सोना 2,003.33 प्रति औंस के रेट से इंटरनेशनल मार्किट में चल रहा है वही पर चांदी 0.2 प्रतिशत की कमी के साथ 25.23 प्रति औंस के रेट से मार्किट में कारोबार कर रही है