अमरीकन सेन्ट्रल फेड रिज़र्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की वजह से MCX में सोने के भाव में जबरदस्त तेजी देखने के लिए मिली है सोने की कीमते गुरुवार के दिन ट्रेंडिंग के दौरान 61 हजार रु प्रति दस ग्राम से ऊपर चला गया।
इस बढ़ोतरी के साथ गोल्ड रेट अपने 14 महीने के उच्चतम स्तर पर जा चूका है दस ग्राम सोने की कीमत 61319 रु हो चुकी है जो की अपने सबसे उच्च भाव 61,371 प्रति 10 ग्राम के लगभग करीब जा चूका है
वही पर IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेजिडेंट रिसर्च अनुज गुप्ता के मुताबिक फेड रिज़र्व के द्वारा ब्याज दरों पर जो निर्णय लिया गया है उससे अमरीकन डॉलर पर काफी असर हुआ है डॉलर कमजोर हुआ है
इसकी वजह से सोने के भाव पर तेजी से असर हुआ और सोना अपने अधिकतम स्तर के करीब पहुंच चूका है अनुज गुप्ता के अनुसार डॉलर के रेट में आगे भी कमी जारी रह सकती है।
उनके अनुसार आगे भी गोल्ड की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है वही पर सोने के भाव पर मोतीलाल ओसवाल के अमित साजेजा ने कहा है की MCX गोल्ड की कीमते 62 हजार रु प्रति दस ग्राम तक जाने की उम्मीद है वही पर चांदी की कीमत 78 हजार 500 रु तक जा सकती है