भारतीय सराफा बाजार – इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार की सुबह सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 61208 रु थे लेकिन आज सोने का भाव लुढ़क कर 61079 रु प्रति दस ग्राम पर आ गया है नेशनल लेवल पर 999 प्योरिटी वाले सोने का भाव 24 कैरेट गोल्ड 61079 रु प्रति दस ग्राम है वही पर चांदी में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है 999 प्योरिटी की शुद्ध चांदी का भाव 72015 रु चल रहा है आज सुबह के समय सोने के भाव में गिरावट देखी गई प्योरिटी के आधार पर सोना और चांदी दोनों में ही गिरावट दर्ज की गई है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की IBJA की तरफ से सोने चांदी की कीमते जारी की जाती है जो की देश भर में मान्य होती है और ये कीमते बिना GST और मेकिंग चार्जिंग के होती है जब आप गहने खरीदने जाते है तो इसके दाम आपको GST और मेकिंग चार्ज के साथ मिलाकर देने होते है जो अधिक होते है
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आज सोना के रेट निचे दिए गए है
- 995 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम – 60834
- 916 शुद्धता वाला 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम – 55948
- 750 शुद्धता वाला 18 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम – 45809
- 585 शुद्धता वाला 14 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम – 35731
- दिल्ली में 24 कैरेट सोना 61,950 रु प्रति दस ग्राम
- जयपुर में 24 कैरेट सोना 61,850 रु प्रति दस ग्राम
- पटना में 24 कैरेट सोना 62,180 रु प्रति दस ग्राम
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 61,800 रु प्रति दस ग्राम
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,800 रु प्रति दस ग्राम
- बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 61,850 रु प्रति दस ग्राम
- हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 61,800 रु प्रति दस ग्राम
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 61,950 रु प्रति दस ग्राम
- लखनऊ में 24 कैरेट सोना 61,950 रु प्रति दस ग्राम