किसानो के लिए हाल ही में भावान्तर स्कीम वरदान के रूप में बन कर उभरी है। जिन किसानो ने बागवानी एवं सब्जियो की खेती शुरू की है। उनके लिए ये स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना के तहत किसानो को फसल का संरक्षित मूल्य की भरपाई की जाती है।
यदि फसल में किसानो को नुकसान होता है। दाम सही नहीं मिलते है। तो इस योजना के तहत भरपाई मिलती है। इस योजना का लाभ खासकर फल एवं सब्जी का उत्पादन करने वाले किसानो को मिल रहा है ।
इस योजना के तहत किसानो को बागवानी के तहत उत्पादित फसल के कम दाम मिलने के जोखिम को कम करना है। सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के कारण प्रदेश में किसानो को बागवानी एवं सब्जी की खेती की और रुझान बढ़ा है।
कौन कौन सी फसल शामिल
सरकार की तरफ से चलाई जा रही भावान्तर स्कीम के तहत टमाटर, प्याज, गाजर, मिर्च, हल्दी, करेला, बैंगन सहित अन्य कई सब्जिया शामिल है। इसके साथ साथ अमरुद, आम एवं किन्नू ही इसमें शामिल है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी किसानो को लाभ मिलता है।इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए 1000 रु का भुगतान प्रीमियम के रूप में करना होता है। इससे प्रति एकड़ 40 हजार रु का बीमा की सुविधा मिल जाती है।
कैसे कर सकते है आवेदन
जिन किसानो ने बागवानी एवं सब्जियो की खेती की हुई है या आगे करने का प्लान बना रहे है। वो लोग www.hsamb.gov.in वेबसाइट के माध्यम से फसल के लिए इस योजना के तहत लाभ ले सकते है । इस योजना के तहत किसानो को कम दाम की समस्या के चलते फसल में नुकसान नहीं उठाना पड़ता है। इस योजना के तहत प्रति एकड़ की आमदनी सुरक्षित हो जाती है। www.hsamb.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
किसानो को मिल रहा है प्रोत्साहन
सरकार की भावान्तर स्कीम के चलाये जाने के बाद से प्रदेश में किसानो को फसल विविधीकरण में काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। कम दाम मिलने की समस्या से भी निजात मिल रही है। इस योजना को साल 2021 में शुरू किया गया था। प्रदेश में काफी किसानो को इस योजना के तहत लाभ भी मिल चूका है।
बागवानी एवं सब्जी की खेती है फायदे का सौदा
आज के समय में फसल विविधीकरण काफी चलन में है। परम्परागत खेती के साथ साथ सब्जी एवं बागवानी का चलन बढ़ा है। सब्जी एवं बागवानी से किसानो को नकदी फसल से काफी लाभ हो रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। और मार्किट में भी फल सब्जियो की मांग काफी अच्छी होने के कारण इनकी खेती भी काफी फायदेमंद हो रही है। बहुत से किसानो ने बड़े स्तर पर सब्जी एवं बागवानी की खेती शुरू की हुई है। जिससे वो अच्छी खासी कमाई कर रहे है। जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है वहा पर भी बागवानी एवं सब्जी की खेती से किसान अच्छी खासी कमाई कर रहे है।