18 मई के दौरान हरियाणा राज्य में मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है 18 मई के दौरान कई जिलों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है वही पर कुछ जगहों पर चमक के साथ बारिश भी हो सकती है मौसम विभाग की तरफ से इसके सम्बन्ध में येलो अलर्ट जारी किया गया है
IMD चंडीगढ़ की तरफ से जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में गर्मी से लोगो को परेशानी होने वाली है लेकिन तापमान नार्मल रहेगा तेज हवाओ का दौर रहेगा साथ में कही कही पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है
वही पर हरियाणा के हिसार कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के मुताबिक 18 मई के दौरान मौसम में बदलाव होने की संभावना है पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से धूल भरी आंधी चल सकती है रात के समय कही कही पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है
हरियाणा के अम्बाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुना नगर , पंचकूला में 18 मई के दौरान हल्की बारिश हो सकती है वही पर रेवाड़ी, महेन्दरगढ़, गुरुग्राम, मेवात, सोनीपत , फरीदाबाद, रोहतक और पानीपत में 18 मई के दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है वही पर यही हाल सिरसा , भिवानी , चरखी दादरी, जींद और अन्य जिलों में भी रह सकता है
मोचा चक्रवात हुआ कमजोर
Update on cyclone “Mocha” #CycloneMocha #northeastIndia #IMD #India @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts @moesgoi pic.twitter.com/nTQcvGZ8H2
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 15, 2023
Forecast of extreme weather.#Heatwave #weather #Duststorm #Rainfall #IMD #india@moesgoi @airnewsalerts @ndmaindia @DDNewslive pic.twitter.com/ZXc0y9eINZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 15, 2023