हॉनर कंपनी की तरफ से जल्द ही अपने नए फ़ोन मॉडल Honor 100 Pro को मार्किट में लांच करने संभावना है । Honor 90 Pro के बाद Honor 100 Pro कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा।
यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। Honor 100 Pro की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह फोन नवंबर में लॉन्च हो सकता है।
Honor कंपनी के अध्यक्ष जॉन टीएन ने चीन में आयोजित एक इवेंट में जानकारी दी थी जिसके मुताबिक मार्किट में Honor के तीन मॉडल लांच होने है जिसमे Honor 100, Honor 100 Pro और Honor 100 Pro+ शामिल हैं।
इसमें Honor 100 Pro+ को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। जबकि Honor 100 प्रो को नम्बर महीने के अंत तक लांच किया जा सकता है आपको बता दे की Honor कंपनी की तरफ से इससे पहले इंडियन मार्किट में Honor 90 लांच किया जा चूका है जिसकी कीमत करीब 40 हजार रु के लगभग है
चाइनीज माइक्रो ब्लॉगिंग Weibo पर टिप्सटर Digital Chat Station ने ऑनर 100 प्रो से जुड़ी जानकारी साझा की है Honor 100 Pro में आपको क्या कुछ मिल सकता है (संभावित)
- डिस्प्ले: 6.8 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 2
- रैम: 12GB/16GB
- स्टोरेज: 256GB/512GB
- कैमरा: 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 64MP का टेलीफोटो कैमरा, 12MP का डेप्थ कैमरा
- फ्रंट कैमरा: 50MP
- बैटरी: 5,000mAh
- चार्जिंग: 100W फास्ट चार्जिंग
Honor 100 Pro को लेकर अभी तक लांचिग की तिथि घोषित नहीं की गई है हालाँकि कहा जा रहा है की हॉनर 100 प्रो में जो फीचर आपको मिलने वाले है उनमे से कई फीचर honor 90 से मिलते जुलते है Honor 90 में आपको 200MP का कैमरा, 16GB रेम के साथ 100 व्हाट फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाती है जिसकी कीमत की बात करे तो 40 हजार रु तक है वही पर 100 प्रो की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन नवंबर के अंत तक ये मार्किट में लांच किया जायेगा